दल-बल के साथ कल नामांकन दायर करेंगे राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 दिसंबर 2017

दल-बल के साथ कल नामांकन दायर करेंगे राहुल

team-force-nomination-filed-rahul
नयी दिल्ली 03 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता उनका समर्थन करने के लिए मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को शुरू हुई थी और अब तक किसी ने भी इस पद के लिए नामांकन पत्र दायर नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार श्री गांधी की उम्मीदवारी के समर्थन में नामांकन पत्रों के 75 से अधिक सेट दायर किये जायेंगे। इस दौरान कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद सहित पार्टी के लगभग सभी बड़े नेताओं के मौजूद रहने की संभावना है। नामांकन पत्रों की जांच पांच दिसंबर को होगी, जबकि 11 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। अगर जरूरी हुआ तो अध्यक्ष पद के चुनाव लिए 16 दिसंबर को मतदान होगा और 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ही श्री गांधी के समर्थन में नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किये हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार कई अन्य राज्यों से भी श्री गांधी के समर्थन में नामांकन पत्रों पर हस्ताक्षर किये गये हैं।  पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनाव में श्री गांधी एकमात्र उम्मीदवार होंगे इसलिए पांच दिसंबर को ही उन्हें पार्टी अध्यक्ष घोषित किया जा सकता है। श्री गांधी को लंबे समय से पार्टी अध्यक्ष बनाये जाने की जोर शोर से मांग की जाती रही है। उन्हें वर्ष 2013 में पार्टी उपाध्यक्ष बनाया गया था।  कांग्रेस कार्य समिति ने 20 नवंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम अनुमोदित किया था। श्रीमती सोनिया गांधी लगातार 19 वर्ष से पार्टी अध्यक्ष हैं। कांग्रेस कार्यसमिति कुछ माह पहले ही एक प्रस्ताव पारित कर श्रीमती गांधी से अनुरोध कर चुकी है कि श्री गांधी को पार्टी की बागडोर सौंपने पर विचार किया जाये।

कोई टिप्पणी नहीं: