विभिन्न क्षेत्रों में असाधरण कामयाबी हासिल करने वाली 112 महिलाएं सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

विभिन्न क्षेत्रों में असाधरण कामयाबी हासिल करने वाली 112 महिलाएं सम्मानित

112-women-honored-with-extraordinary-success-in-various-fields
नयी दिल्ली, 20जनवरी, अपने-अपने क्षेत्रों में असाधरण कामयाबी हासिल करने वाली महिलाओं को आज सम्मानित किया गया, महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने यहां एक समाराेह में ऐसी 112 महिलाओं को सम्मानित किया जिनमें मर्चेंट नेवी की कंमाडर से लेकर पैसेंजर ट्रेन की ड्राइवर तक और अग्निशमन अधिकारी से लेकर अंटाकर्टिका के साहसिक अभियान पर पहुंचने वाली पहली महिलाएं शामिल थीं। श्रीमती गांधी ने इस अवसर पर कहा कि ये ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने अपने संबधित क्षेत्र में पहली महिला होने का गौरव हासिल किया है। ऐसे मे यह सम्मान पाने की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि ‘आपकी उपलब्धियां दूसरी महिलाओं को भी आगे आने को प्रेरित करेंगी। ’ खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने महिलाओं को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि उनकी संख्या अधिक से अधिक बढ़ती जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत में महिलाओं को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और किसी भी क्षेत्र में प्रथम महिला का सम्मान पाना निश्चित रूप से किसी भी महिला के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुश्री अनुप्रिया पटेल ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की इस अभिनव पहल के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि यह पहल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की भावना के अनुरूप है और महिला अचीवर देश भर की महिलाओं के लिए एक रोल मॉडल और प्रेरणा का काम करेंगी।  इस अवसर पर सम्मानित महिलाओं की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती एक कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया गया। फेसबुक एवं डीडी न्यूज ने इस अनूठी पहल के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ साझीदारी की है।

कोई टिप्पणी नहीं: