नीतीश के काफिले पर पथराव मामले में 21 हिरासत में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

नीतीश के काफिले पर पथराव मामले में 21 हिरासत में

21-arrested-for-buxar-attack-on-nitish
बक्सर 13 जनवरी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव में हुये पथराव के मामले में पुलिस ने आज 21 लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि श्री कुमार के काफिले पर कल हुये पथराव के मामले में पूछताछ के लिए 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना की मिली वीडियो फुटेज के आधार पर ही पुलिस ने इन लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, पटना प्रमंडल के आयुक्त आनंद किशोर और पुलिस महानिरीक्षक एन. एच. खान पथराव मामले की जांच के लिए आज नंदन गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस घटना के कारणों को पता लगाने का प्रयास किया। इन दोनों अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की विकास समीक्षा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के बार में बक्सर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार से भी बातचीत की। श्री किशोर ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के कारणों की जांच के लिए सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियो पर किस तरह की कार्रवाई की जाएगी, इसका निर्णय जांच पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: