स्कूल बस ट्रक से टकरायी, चार बच्चों समेत पांच की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

स्कूल बस ट्रक से टकरायी, चार बच्चों समेत पांच की मौत

4-kids-driver-die-in-bus-truck-collision-in-mp
इंदौर, 05 जनवरी, मध्यप्रदेश के इंदौर में आज एक स्कूल बस और ट्रक के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर में चार बच्चों की मौत हो गयी और आधा दर्जन से अधिक विद्यार्थी घायल हैं। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक ने भी दम तोड दिया। घायल विद्यार्थियों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत भी गंभीर बनी हुयी है। मृत विद्यार्थियों के नाम हरप्रीत कौर, श्रुति, स्वास्तिक पांड्या और कृति अग्रवाल बताए गए हैं। मृत और घायल विद्यार्थियों की उम्र दस वर्ष के आसपास है। यह सभी यहां के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के छात्र छात्राएं हैं और अपरान्ह स्कूल से घर वापस लौट रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना बायपास मार्ग पर हुयी जब डीपीएस की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि बस अचानक गलत दिशा में आ गयी और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गयी।  मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) इंदौर ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तत्काल राज्य के परिवहन आयुक्त को सौंप दी। इसमें आशंका जतायी गयी है कि स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। हालाकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट में ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: