दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु व दिल्ली के लिए विमान सेवा 6 महीने में : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 जनवरी 2018

दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु व दिल्ली के लिए विमान सेवा 6 महीने में : सुशील मोदी

पटना 17 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को नागरिक विमानन सचिव आऱ एऩ चौबे और एयरपोर्ट ऑथरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ नई दिल्ली स्थित बिहार भवन में बैठक के बाद कहा कि दरभंगा से उड़ान योजना के तहत अगले छह महीने में मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली के लिए विमान सेवा प्रारंभ हो सकती है। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा, "यात्रियों की बढ़ी संख्या के मद्देनजर पटना हवाई अड्डे पर सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय टीम 24 जनवरी को पटना का दौरा करेगी।" उन्होंने बताया कि पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का काम इस साल अप्रैल महीने में प्रारंभ हो जाएगा, इसी के साथ पटना के बिहटा में हवाई अड्डे के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहित 108 एकड़ जमीन शीघ्र ही एयरपोर्ट ऑथरिटी को सौंप दी जाएगी।मोदी ने कहा, "दो विमानन कंपनियां स्पाइस जेट और इंडिगो ने उड़ान योजना के तहत दरभंगा से मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली की सेवा के लिए निविदा दी है। वायु सेना के अधीन दरभंगा हवाई अड्डे पर टर्मिनल भवन और प्रवेश के लिए अगर सरकार जमीन उपलब्ध करा देती है, तो अगले छह महीने में वहां से उड़ान सेवा प्रारंभ हो सकती है।" उन्होंने कहा कि नए टर्मिनल बनने तक पटना हवाई अड्डे पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर 24 जनवरी को एएआई और सीआईएसएफ के अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम राज्य सरकार के साथ समीक्षा बैठक कर वेटिंग लाउंज, प्रवेश द्वार और सुरक्षा जांच के लिए एक्सरे मशीन आदि की संख्या बढ़ाने पर विचार करेगी। भाजपा नेता ने बताया कि पटना हवाई अड्डे पर 803 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए टर्मिनल के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट और डिजायन की स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र निविदा स्वीकृत कर अप्रैल से काम प्रारंभ हो जाएगा। बिहटा में भी जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया के बाद प्रोजेक्ट कंसलटेंट की नियुक्ति और निविदा तय कर इस साल के अंत तक कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: