अमित शाह ने भाजपा से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

अमित शाह ने भाजपा से जुड़ने का युवाओं से किया आह्वान

amit-shah-call-youth-to-join-bjp
वाराणसी 20 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश को आगे बढ़ाने वाला नेतृत्व बताते हुए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने आज युवाओं से दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के साथ जुड़ने का आह्वान किया है। श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा द्वारा आयोजित ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम में हजारों युवाओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल और उत्तर प्रदेश सरकार के लगभग एक साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि अब “जातिपात का काम खत्म हो चुका है।” उन्होंने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति के कारण 19 राज्यों में सत्ता में है और आने वाले समय में पूर्वोत्तर राज्यों के साथ साथ कर्नाटक, पश्चिम बंगाल में भी सत्ता हासिल करने की ओर तेजी से बढ़ रही है। ऐसी पार्टी के साथ युवाओं को जुड़कर देश के विकास में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। श्री शाह ने कहा कि साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में वाराणसी में 2900 करोड़ रुपये की विकास योजनायें शुरु की गयीं और उनका अब असर दिखने लगा है।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने श्री मोदी के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल को सफल बताते हुए कहा कि इन वर्षों में भारत का अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ा है। श्री मोदी के गौरवशाली नेतृत्व के कारण भारत दुनिया की तीन सबसे बड़ी शक्तिशाली राष्ट्रों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका, रूस के साथ साथ भारत की चर्चा भी अब होती है।  श्री योगी ने कहा कि दस माह के छोटे कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने 11 लाख गरीबों को आवास मुहैया कराया है। इसके साथ साथ छह लाख से अधिक बेरोजगारों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देने का प्रयास किया है। इनमें से एक लाख 40 हजार बेरोजगारों को नौकरी दिलाने में भी सरकार ने मदद की है।

कोई टिप्पणी नहीं: