बिहार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

बिहार का बजट सत्र 26 फरवरी से शुरू

bihar-budget-sesion-from-26-february
पटना, 15 जनवरी, बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 26 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी जिसके अनुसार प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि मंत्रिपरिषद ने आगामी 26 फरवरी से शुरू होने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी। आगामी 26 फरवरी से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलने वाले बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम को मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी मिलने के बाद राज्यपाल की सहमति प्राप्त करने के लिए राजभवन भेजा जाएगा। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के इस औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश सरकार 27 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी। औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार इस सत्र के दौरान फरवरी महीने में तीन दिन, मार्च महीने में 21 दिन तथा अप्रैल महीने में 4 दिन कार्यदिवस होगा । पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद की आज संपन्न बैठक के दौरान कुल 10 मामलों पर निर्णय लिये गये। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने खरीफ विपणन मौसम 2017-18 में बिहार राज्य सहकारी बैंक लि० को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, नाबार्ड अथवा अन्य सरकारी वित्तीय संस्थाओं से 500 करोड़ रूपये ऋण का राजकीय गारंटी प्रदान करने की स्वीकृति दी । पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने स्वदेश दर्शन योजना अन्तर्गत बोधगया में कल्चरल सेंटर के निर्माण के लिए एक अरब पैंतालीस करोड़ चौदह लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: