बिहार की जनता तय करती है देश की राजनीति की दिशा : पूनम महाजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 जनवरी 2018

बिहार की जनता तय करती है देश की राजनीति की दिशा : पूनम महाजन

bihar-decide-neation-politics-poonam-mahajan
पटना 28 जनवरी, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन ने आज कहा कि बिहार की जनता देश की राजनीति की दिशा हमेशा से तय करती रही है और आगे भी तय करेगी। भाजपा की मुम्बई उत्तर-मध्य से सांसद एवं भाजयुमो की अध्यक्ष सुश्री महाजन ने यहां बिहार भाजयुमो की ओर से आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की राजनीति की दिशा हमेशा से ही राज्य की जनता तय करती रही है जिसका प्रमाण कई बार देखने को मिला है। उन्हें उम्मीद है कि आगे भी यहां की जनता राजनीति की दिशा तय करेगी। चंपारण सत्याग्रह, लोकनायक जय प्रकाश नारायण का आंदोलन और वर्ष 2013 में पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित नरेन्द्र मोदी की रैली से देश में राजनीतिक परिवर्तन हुआ । भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार की जनता जिस रूप में राजनीति को ढालती है, इसका प्रभाव दूरगामी होता है। अब बिहार के लोग प्रदेश को आगे ले जाना चाहते हैं। भाजयुमो की ओर से आज पंचायती राज और नगर निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों को सम्मान दिया गया जो एक बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक विकास पहुंचे जिसे उनकी पार्टी पूरा करने में लगी है। भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 14वीं वित्त आयोग की अनुशंसा पर पंचायतों को अब सीधा पैसा मिल रहा है। इससे पंचायतों में तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने में लगे हुए हैं और पंचायतों को सीधा पैसा दिया जाना इसका प्रमाण है। इससे देश आगे बढ़ेगा। भाजपा सांसद ने कहा कि बिहार में वर्ष 2007 में जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार थी तब देश में पहली बार पंचायतों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग्रामीण महिलाओं की पीड़ा को बेहतर ढंग से समझते हैं, इसलिए उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक घर को रसोई गैस का क्नेकशन दिया गया। उन्होंने कहा कि संकल्प तो कई पार्टियां लेती हैं लेकिन भाजपा संकल्प लेने के साथ इसकी सिद्धि भी करती है। भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब वह लोकसभा के चुनाव में उत्तर-मध्य मुंबई से चुनाव मैदान में थी तब कई लोगों ने उनसे कहा था कि वह चुनाव हार जायेगी,लेकिन वह भाजपा नेता प्रमोद महाजन की बेटी होने के नाते किसी भी तरह हार मानने को तैयार नहीं थीं। उनके लोकसभा क्षेत्र में रहने वाले बिहार के लोगों का मत निर्णायक होता है और इनके सहयोग से ही वह चुनाव रिकार्ड मतों से जीती हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई को आगे बढ़ाने में जितना योगदान मराठियों का है उतना ही उत्तर भारतीयों का भी है।

कोई टिप्पणी नहीं: