बुदनी (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2018

बुदनी (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जनवरी

धूमधाम से मनाया 69 वां गणतंत्र दिवस

बुदनी- नगर में 69 वें गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्यौहार को बड़े ही उत्साह के साथ नगर में मनाया गया । मुख्य कार्यक्रम दषहरा मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये,  इससे पूर्व झंडा वंदन एवं मार्च फास्ट के बाद मुख्यमंत्री का संदेष वाचन किया गया इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से मध्यप्रदेष वेयर हाउसिंग कार्पोरेषन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजपूत, विजय सिंह राजपूत, किषन मालवीय, एसडीओपी महेन्द्र सिंह मीना, नगर निरीक्षक आर एन शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे । 
             
ट्राइडेंट परिसर में मनाया गणतंत्र दिवस 

budhni-news
बुदनी-नगर में स्थित ट्राइडेंट लिमिटेड द्वारा 69 वां गणतंत्र दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । कंपनी के प्रषासननिक भवन में मुख्य प्रषासनिक अधिकारी जीतेन्द्र चैपड़ा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें नवनिर्मित ट्राइडेंट परिसर में सर्वसुविधा युक्त आवासीय कालोनी में निवासरत कर्मचारियों सहित परिवार के लोग भी शामिल हुए, राष्ट्रीय गान एवं परेड द्वारा सलामी दी गई । कंपनी के हाॅस्टल में रह रही लडकियों एवं आवासीय काॅलोनी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जीतेन्द्र चैपड़ा ने बताया कि कंपनी के रू 6.250 करोड के नये प्रोजेक्ट आ रहे हैं इसमें करीबन 16500 व्यक्तियों के लिये रोजगार उपलब्ध हो जायेगा तथा सभी कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं लगन से काम करने की सलाह दी गई । इस कार्यक्रम के दौरान फैक्ट्री मैनेजर रोहन भर्गव व शमषेर सिंह सेखों उपस्थित रहे । कंपनी द्वारा एक झांकी जिला मुख्यालय परेड ग्राउपं पर भेजी गई, इसमें झांकी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इससे पूर्व में नर्मदा जयंती के अवसर पर कंपनी के प्रमोद शुक्ला व सी.एस.आर. विभाग की श्रीमति नवरीत धीर के नेतृत्व में ग्राम बेरखेड़ी घाट की सफाई की गई । यह कार्य म.प्र. पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के निर्देषन पर संपन्न हुआ तथा स्थानीय लोगों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण बचाव के प्रति जागरूक किया गया । 
            
प्रेरणा संवाद कार्यकम का आयोजन

budhni news
बुदनी- नगर के शासकीय उत्कृष्ट विद्धालय बुदनी में प्रेरणा संवाद का आयोजन किया गया जिसमें जिला षिक्षा अधिकारी एस के त्रिपाठी, थाना प्रभारी आर एन शमा, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा राजपूत, उपाध्यक्ष सुनील पंजाबी, सतेन्द्र शर्मा सहित स्कूल के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे । कार्यक्रम में शासन द्वारा संचालित योजनायें एवं आगामी होने वाली वार्षिक परीक्षा के वारे में जानकारी देते हुए सवाल जवाब किये गये कार्यक्रम में करीबन 400 विद्यार्थी शामिल हुए । 

कोई टिप्पणी नहीं: