मधुबनी : अंचलाधिकारी ने अग्निकांड पीडिता कौशल्या देवी को पारिवारिक लाभ का चेक दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

मधुबनी : अंचलाधिकारी ने अग्निकांड पीडिता कौशल्या देवी को पारिवारिक लाभ का चेक दिया

checq-distribution-0madhubani-fire
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड प्रमुख शुभेश्वर यादव और अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह ने मंगलवार को अग्निकांड पीडिता कौशल्या देवी को पारिवारिक लाभ का चेक दिया। श्री सिंह ने कौशल्या देवी को 9800 रूपये की राशि का चेक देते हुए कहा की इस राशि को वो अपने बैंक खाते में डाल ले। सरकार ने ये राशि पीडिता को तात्कालिक सहयोग के लिए दिया है। प्रमुख श्री यादव ने कहा की हमें सुनिश्चित करना होगा सुपात्र पीड़ितों को ससमय उचित लाभ मिले। मानवीय धर्म है कि हम सभी लोगों के दुःख सुख में सहभागी बने और उनकी मदद करें। मौके पर अंचल नाजिर राज कुमार भी मौजूद रहे।  बताते चले की अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के गंगद्वार गांव में हुए भीषण अग्निकांड में कई परिवार का सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया था। कौशल्या देवी पति स्व बौए लाल पासवान का परिवार भी इसी अग्निकांड का शिकार हो गया था। जो भी जमापूंजी और अन्न पानी था वो सब अग्नि देवता की भेंट चढ़ गया। छोटे छोटे बच्चे सहित कौशल्या देवी का सारा परिवार सड़क पे आ गया था। पीड़िता ने ससमय मिली पारिवारिक लाभ की सहायता राशि के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: