मधुबनी : ठठरी गांव में खाना बनाने के दौरान गर्म पानी में गिर जाने से एक बच्चा बुरी तरह जख्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 जनवरी 2018

मधुबनी : ठठरी गांव में खाना बनाने के दौरान गर्म पानी में गिर जाने से एक बच्चा बुरी तरह जख्मी

child-injury-andhrathadi-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क)। थाना क्षेत्र के ठठरी गांव में खाना बनाने के दौरान गर्म पानी में गिर जाने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में परिजन उसे रेफरल अस्पताल ले गए। चिकित्सको के अनुसार बच्चे को बहुत ही नाजुक हालत में लाया गया था। मगर समय रहे प्राथमिक उपचार मिल जाने से बच्चे की हालत स्थिर है और बच्चा अब किसी भी खतरे से बाहर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठठरी गांव का प्रिंस यादव उम्र करीब डेढ़ वर्ष शनिवार की सुबह उसकी मां के पास खेल रहा था। प्रिंस की माँ खाना बना रही थी। खाना बनाने के दौरान उसकी माँ कुछ सामान लेने दूसरे घर में गयी। इसी बीच बच्चा गर्म पानी की बर्तन के पास आ गया। खेलने के क्रम में गर्म पानी बच्चे के शरीर पर गिर गया। वही बुरी तरह झुलसे गए बच्चे की रोने की आवाज सुनकर बच्चे की माँ दौड़कर वापस आयी। बच्चे की हालत देख घर मे कोहराम मच गया। रोने की आवाज सुन बाहर काम कर रहे बच्चे के दादा अंदर आये। उन्होंने तुरंत ही बच्चे को लेकर अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों तुरंत ही बच्चे को एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालात अब खतरे से बाहर है।

कोई टिप्पणी नहीं: