हिमाचल : SJVNL ने CM रिलीफ फंड मे एक करोड़ रुपये का अंशदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

हिमाचल : SJVNL ने CM रिलीफ फंड मे एक करोड़ रुपये का अंशदान

cm-releif-fund-shimla
शिमला, रामपुर बुशहर ( मीनाक्षी भारद्वाज ) हिमाचल प्रदेश की साधनहीन जनता के लिए वरदान सरीखा सीएम रिलीफ फंड मंगलवार को एक झटके में करोड़पति हो गया। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और केंद्र की तरफ से नवरत्न कंपनियों में शुमार सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये का अंशदान दिया है। यहां बता दें कि प्रदेश में मुख्यमंत्री राहत कोष का खजाना लगभग खाली है और जयराम सरकार ने विभिन्न संस्थाओं से इसमें उदारता से दान देने की अपील की है। जयराम सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि सभी मंत्री फंड में कम से कम एक लाख रुपये का अंशदान करेंगे। सरकार की अपील के बाद से सीएम रिलीफ फंड में अंशदान का सिलसिला शुरू हो गया था और मंगलवार को फंड में एक बड़ी रकम आने से सरकार ने भी राहत महसूस की है।  उल्लेखनीय है कि सीएम रिलीफ फंड प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की मदद का प्रमुख साधन है। इसके जरिए गरीब लोगों को इलाज के लिए मदद की जाती है। फिलहाल, सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड की तरफ से मिले एक करोड़ रुपये के चैक से सीएम रिलीफ फंड में भी नए प्राण आए हैं। मंगलवार को शिमला में सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ये चैक सौंपा !

कोई टिप्पणी नहीं: