नृपेन्द्र मिश्रा के सीजेआई के घर जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

नृपेन्द्र मिश्रा के सीजेआई के घर जाने पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

congress-raises-fingure-on-nripendra-s-visit-to-cji
नयी दिल्ली 13 जनवरी, कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन कर देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा की कामकाज की शैली को कठघरे में खड़ा किये जाने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के मुख्य न्यायाधीश से मिलने उनके घर जाने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के आज मुख्य न्यायाधीश के निवास स्थान- 5, कृष्ण मेनन मार्ग जाने के कुछ घंटे बाद ही कहा कि प्रधानमंत्री को देश के मुख्य न्यायाधीश के निवास पर अपना विशेष दूत भेजने का कारण बताना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया ,“ प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा मुख्य न्यायाधीश के निवास 5-कृष्णा मेनन मार्ग गये हैं। प्रधानमंत्री को अपने विशेष दूत को मुख्य न्यायाधीश के घर भेजने का कारण बताना चाहिए।” इससे पहले श्री मिश्रा ने कहा कि वह न्यायमूर्ति मिश्रा को नये साल की बधाई देने तथा नये निवास स्थान पर आने के लिए बधाई देने गये थे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह मुख्य न्यायाधीश से नहीं मिल सके, क्योंकि वह (मुख्य न्यायाधीश) पूजा कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले के ट्रायल जज बी एच लोया की मौत के मामले की उच्चतम न्यायालय में उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखने वाले चारों न्यायाधीशों ने भी इस मुद्दे को मुख्य न्यायाधीश के साथ मतभेदों का एक प्रमुख कारण बताया था। उधर भारतीय जनता पार्टी ने यह कहते हुए कांग्रेस की अालोचना की है कि विपक्ष इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहा है। पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, “यह उच्चतम न्यायालय का आंतरिक मामला है और इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।”

कोई टिप्पणी नहीं: