63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली रोप स्किपिंग टीम ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली रोप स्किपिंग टीम ने जीती ओवरआल चैंपियनशिप

delhi-rope-skeeing-won
नई दिल्ली। दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित हुए 63 वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों में दिल्ली के रोप स्किपिंग (रस्सा कूद ) खिलाडियों ने बालक और बालिका वर्ग के अंडर 17 और 19 आयू वर्ग में राष्ट्रीय स्पर्धा में 52 स्वर्ण पदक जीत कर ओवर ऑल चैंपियनशिप पर अपना कब्ज़ा इस वर्ष भी बरक़रार रखा है। यह कीर्तिमान है कि इस वर्ष सबसे अधिक पदक दिल्ली के खिलाडियों ने जीते हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा और जनसम्पर्क मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय के खिलाडियों ने कड़ा मुकाबला दिया लेकिन हमारे खिलाडियों ने एक महीने के कैम्प में जो हुनर हमारे प्रशिक्षकों के सीखे वह बहुत उपयोगी सिद्ध हुए। बच्चों ने बहुत मेहनत और लगन के साथ  यह पदक जीत कर दिल्ली का गौरव बढ़ाया है। स्वर्ण पदक विजेताओं में अंडर -19 बालिका वर्ग के व्यक्तिगत और टीम मुकाबलों में प्रियंका राजपूत ने दो स्वर्ण,नंदनी ने दो स्वर्ण,कंचन ने तीन स्वर्ण,सोनिया ने तीन स्वर्ण,मन्नू ने 2 स्वर्ण जबकि अंडर -17 बालिका वर्ग में आइशा ने दो स्वर्ण,फ़िज़ा ने दो स्वर्ण,भावना और गायत्री ने एक -एक स्वर्ण पदक जीत का दिल्ली का गौरव बढ़ाया।  वहीँ अंडर -19 बालक वर्ग में अनिकेत ने तीन स्वर्ण,आकाश ने तीन स्वर्ण,पंकज ने तीन स्वर्ण,राज कश्यप ने तीन स्वर्ण, सूरज ने दो स्वर्ण पर अपना कब्ज़ा जमाया। सभी विजेता खिलाडियों को रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के फाउंडर और संरक्षक श्री भीम सेन वर्मा ने मैडल पहनाकर सम्मानित किया और सभी खिलाडियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी।    

कोई टिप्पणी नहीं: