दुमका : सुपर ओवर के मैच में धनबाद ने मुजफ्फरपुर को पराजित किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जनवरी 2018

दुमका : सुपर ओवर के मैच में धनबाद ने मुजफ्फरपुर को पराजित किया

  • पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामंेट 2018 के ग्यारहवें व बारहवें मैच का परिणाम

dhanbad-beat-muzaffarpur
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पी के लाल मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 12 वें मैच में दिन सोमवार को धनबाद का मुकाबला मुजफ्फरपुर के साथ हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट पर 166 रन बनाए। धनबाद टीम से इबनेन हुसैन खान ने 64 रन, पवन ने 18 रन, मनीष बर्धन ने 11 रन व आमिर हाशमी ने 11 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर की और से मोहम्मद शाहिद ने 3 विकेट लिये। अनुज यादव व राहुल ने 2-2 विकेट तथा मोहम्मद आतिफ ने 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम सीमित ओवरों के मैच में 10 विकेट पर 166 रन ही बना सकी।  मुजफ्फरपुर टीम से विकास ने 76 रन बनाए जबकि दीपक ने 42 व कुंदन ने 09 रनों का योगदान दिया। धनबाद की ओर से मनीष बर्धन ने 3 विकेट व पवन कुमार ने 02 विकेट लिये। अंततः मैच टाई हो गया। सुपर ओवर के मैच में मुजफ्फरपुर की टीम ने 0.5 बाॅल में  02 विकेट पर 03 रन बनाए। वहीं धनबाद की टीम ने 0.2 बोल में 04 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। मैन ऑफ द मैंच के पुरस्कार धनबाद के इबनेन हसन खान को दिया गया।  इसके पहले 11 वाँ मैच दिल्ली बनाम दानापुर रेलवे के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दानापुर रेलवे की टीम ने 20 ओवर में 09 विकेट पर 114 रन बनाए। दानापुर रेलवे की और से केशव ने 66, प्रभात ने 08 व कमल गोप ने 08 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास सिंह ने 2 विकेट लिये। लोखेनदर, प्रदीप, राहुल व अमर सिंह ने 1-1 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 116 रन बना लिये। इस प्रकार 7 विकेट से दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की। दिल्ली की ओर से मयंक पाल ने 37 रन बनाए। अमर सिंह ने 28, विकास सिंह ने 26, मोहीत ने 10 व हिमांशु ने 10 रनों का योगदान दिया। दानापुर रेलवे की और से गेंदबाजी करते हुए मनीष, भास्कर व केशव ने 1-1 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास सिंह को दिया गया। अंडर 19 क्रिकेट खिलाड़ियों की अंतिम 14 की सूची 01 फरवरी को: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर 19 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता देवधर में आयोजित होने जा रही है जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ ने अंडर 19 टीम का ट्रायल 21 जनवरी को रखा था। इसके लिये कुल 51 खिलाड़ियों ने ट्रायल दिया था। ट्रायल के लिये पहुँचे कुल 51 खिलाड़ियों में से 28 खिलाड़ियों का ही चयन किया जा सका। चयनकर्ता के रूप में  कुणाल दास, अमित कुमार व सुरज पाठक शामिल थे। चयनित खिलाड़ियों में आकाश पाठक, अमन सिंह, राहुल कुमार, सत्यम झा, मंजीत कुमार, समर कुमार, साहेब हरी, संतोष शर्मा, मोहीत सिंह, राहुल आनंद झा, रोहित कुमार झा, सोनू हरी, डमरू धर, अमित राय, प्रिन्शु कुमार, रोहित उपाध्याय, अंकुश राउत, चंचल राउत, विक्की यादव, रोहित प्रत्य, अनुदेश पाण्डे, सत्यम दुबे,आयुष राज, पीयूष कुमार, निक्कू कुमार, शमशेर अंसारी एवं सन्नी हेम्ब्रम शामिल हैं। जिला क्रिकेट संघ के सचिव  ललित पाठक ने बताया कि फाइनल 14 खिलाड़ियों की सूची 01 फरवरी  को  जारी कर दी जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: