बिहार : 20 जनवरी को पटना में किसान संगठनों का राज्यस्तरीय किसान मुक्ति सम्मेलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

बिहार : 20 जनवरी को पटना में किसान संगठनों का राज्यस्तरीय किसान मुक्ति सम्मेलन

  • समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव राजाराम सिंह, जय किसान आंदोलन के प्रो. योगेन्द्र यादव, आशीष मितल, सत्यवान सहित भाग लेंगे कई किसान नेता.

farmers-meeting-patna
पटना 5 जनवरी, अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की एक दिवसीय बैठक आज पटना में संपन्न हुई. बैठक में 20 जनवरी को पटना में किसान संगठनों द्वारा राज्यस्तरीय किसान मुक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इस सम्मेलन में समन्वय समिति के राष्ट्रीय संयोजक वीएम सिंह, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व समन्वय समिति के बिहार राज्य प्रभारी राजाराम सिंह, जय किसान आंदोलन के संस्थापक प्रो. योगेन्द्र यादव, आॅल इंडिया किसान मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव आशीष मितल, आॅल इंडिया किसान खेत मजदरू संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवान आदि नेता भाग लेंगे. आज की बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव रामाधार सिंह ने की. समन्वय समिति की ओर से बिहार के प्रभारी राजाराम सिंह ने बताया कि दिल्ली में 20-21 नवम्बर 2017 को किसान संसद का आयोजन किया गया था. किसान संसद में कई प्रस्ताव पारित किए गए थे. उसी आलोक में यह सम्मेलन हो रहा है. किसान संसद में पारित प्रस्तावों में फसलों के लागत मूल्य से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य देने से संबंधित पहला प्रस्ताव था. इस सवाल को पूरे देश में किसान मुक्ति सम्मेलनों का आयोजन करके किसानों के बीच ले जाना है और व्यापक जनसमर्थन हासिल करते हुए किसानों की व्यापक गोलबंदी करनी है.

बैठक में उक्त मुद्दा के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को 5 हजार रु. प्रति माह वृद्धा पेंशन, बटाईदारों को पहचान पत्र व किसानों को मिलने वाली सारी सुविधायें मुहैया कराने, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान, कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली, बंद पड़े नलकूपों को चालू कराने, बेघर परिवारों को आवास के लिए 5 डिसमिल जमीन देने आदि जैसी मांगों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में बिहार राज्य किसान सभा (जमाल रोड) के राज्य सचिव विनोद कुमार, बिहार राज्य किसान सभा (केदार भवन) के राज्य सचिव अशोक प्रसाद सिंह,  किसान मजदूर विकास संगठन के महासचिव अनिल कुमार, जय किसान आंदोलन के नेता शिवजी सिंह,  आॅल इंडिया किसान मजदूर संगठन के इंद्रदेव राय, शंभू प्रसाद सिंह, ललित कुमार घोष के अलावा किसान नेता रामवृक्ष राम, जर्मन सिंह, रामाधार सिंह, तपेष्वर सिंह, रामजीवन प्रसाद, रवीन्द्र नाथ राय, डाॅ. रणजीत कुमार, मनोज मिश्र, जितेन्द्र कुमार, डाॅ. उमेश यादव, सिकन्दर पासवान, सुनील कुमार आदि किसान नेताओं ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: