देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार : सुरजेवाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जनवरी 2018

देश की सुरक्षा से समझौता कर रही है सरकार : सुरजेवाला

government-is-compromising-the-security-of-the-country
नयी दिल्ली 08 जनवरी, कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने 3200 करोड रुपए की माइनस्वीपर परियोजना को रद्द कर देश की सुरक्षा से खिलवाड किया है।कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि दक्षिण कोरिया के सहयोग से देश में ही बारूदी सुरंगरोधी युद्धपोत बनाने की परियोजना को कथितरूप से रद्द कर दिया गया है। परियोजना के तहत 12 अत्याधुनिक बारूदी सुंरगरोधी युद्ध पोत बनाए जाने थे। उन्होंने कहा कि 32000 करोड़ रुपए की इस परियोजना को खत्म कर मोदी सरकार ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता किया है। यह नौसेना और रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस परियोजना को किसे फायदा पहुंचाने के लिए रद्द किया गया है। देश में ही बनी परमाणु पनडुब्बी आईएनएस अरिहंत के पिछले दस महीनों से आपॅरेशन से बाहर होने संबंधी मीडिया रिपोर्टों पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री को इस मामले में वास्तविक स्थिति बतानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: