बिहार : शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 1000 कार्टन से अधिक शराब जप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2018

बिहार : शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता, 1000 कार्टन से अधिक शराब जप्त

heavy-alcohal-seized-in-bihar
पटना 27 जनवरी, बिहार में शराब तस्करों के खिलाफ लगातार जारी अभियान के तहत राज्य पुलिस ने एक ही दिन में तीन अलग-अलग जिलों से आज हजार कार्टन से अधिक शराब बरामद कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है। राजधानी पटना से करीब 25 किलोमीटर दूर वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के किरीटपुरा गांव के समीप ट्रक और पिकअप वैन से 500 कार्टन से अधिक शराब बरामद की गयी है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही सभी लोग मौके पर से फरार हो गये। बरामद की गयी शराब पंजाब निर्मित है। बेगूसराय से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या -31 पर चावल लदे एक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर जहां चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं खलासी की दबकर मौत हो गयी है।

बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दुर्घटना में खलासी राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी तथा चालक महावीर सिंह मामूली रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चावल बोरों के नीचे छिपा कर रखे गये 500 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये आंका गया है।इस दौरान लाईनर का काम कर रहे एक बुलेरो पर सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार कर वाहन को जप्त कर लिया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे बिहार के गोपालगंज जिले में बैंकुठपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कंटेनर से 238 कार्टन शराब बरामद किया है। जिले के किरीटपुरा गांव में कंटेनर से विभिन्न वाहनों में अवैध शराब उतारी जा रही है। इसी आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 238 कार्टन विदेशी शराब जप्त की है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही वाहन चालक फरार हो गया जबकि खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद शराब का मूल्य करीब पंद्रह लाख रुपये है।उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। पिछले साल जनवरी में शराबबंदी के प्रति लोगों को जागरूक करने और राज्य को नशामुक्त करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला भी बनायी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: