मधुबनी : सकरी स्थित सीमा पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2018

मधुबनी : सकरी स्थित सीमा पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

human-chain-madhubani
मधुबनी : 21 जनवरी, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में रविवार को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के लिए आयोजित मानव श्रृंखला मंे दरभंगा-मधुबनी जिला के सकरी स्थित सीमा पर हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। मानव श्रृंखला में भाग लेने के दौरान लोगों द्वारा बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के समर्थन में नारेबाजी भी की गयी। पूरे जिले में मानव श्रृंखला निर्माण में विभिन्न स्थानों पर पुलिस बलों एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सकरी में श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी मधुबनी, पूर्व विधान पार्षद डॉ बिनोद कुमार चौधरी,  श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री संजय कुमार,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,साक्षरता, मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। मानव श्रृंखला निर्माण के क्रम में वाॅलीवुड डांस स्कूल की कलाकारों एवं कला जत्था के कलाकारों द्वारा झिझियां नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी गयी। इस अवसर पर बैंड-बाजा एवं अन्य माध्यमोें से भी लोगों को जागरूक किया गया। मधुबनी जिला को विभाग द्वारा मानव श्रृंखला निर्माण हेतु निर्धारित कुल मार्ग 410 कि0मी0 का लक्ष्य था। जिला के स्तर पर मुख्य मार्ग 157 कि0 मी0 तथा उपमार्ग की लंबाई 465 कि0मी0 निर्धारित किया गया था। उपमार्गो में वैसे पंचायत जिनमें मुख्य मार्ग नहीं थे ऐसे पंचायतों के 1115 ग्रामों में अलग-अलग लूप में उपमार्गो का निर्माण किया गया था। मधुबनी जिला में मानव श्रृंखला हेतु मुख्य मार्ग एवं उपमार्गो को मिलाकर कुल 622 कि0 मी0 का मार्ग निर्धारित किया गया था तथा इन सभी 622 कि0मी0 पर मानव श्रृंखला का निर्माण पूरे जिला में किया गया। सभी प्रखंडों से दूरभाष से प्राप्त सूचना के आधार पर मानव श्रृंखला में  भाग लेने वाले हस्ताक्षरित प्रतिभागियों की कुल संख्या-19,53,603 तथा बिना हस्ताक्षर किये हुए प्रतिभागियों की संख्या लगभग 02,10,000 को मिलाकर कुल प्रतिभागियों की संख्या 21,69,603 है।मुख्य मार्ग की लंबाई कि0मी0 में-157, श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की संख्या-4,71,122, उपमार्ग की  लंबाई कि0मी0 में- 465, श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की संख्या- 14,88,481, जिले में कुल मार्ग की दूरी कि0मी0 में-622, जिले में कुल प्रतिभागियों की संख्या-19,59,603, श्रंृखला से जुड़े हुए प्रखंडों एवं पंचायतों की संख्या-प्रखंड-21, पंचायत-399, नगर परिषद-1, नगर पंचायत-3 है।  मानव श्रृंखला के सफल आयोजन के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में शामिल लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया गया। उन्होने मानव श्रृंखला में लगे लोगों को ताली बजाकर हौसला आफजाई भी किये।

कोई टिप्पणी नहीं: