वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच भारत विश्वास के साथ बढ़ रहा है : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच भारत विश्वास के साथ बढ़ रहा है : जेटली

india-is-growing-with-confidence-in-global-economic-slowdown-jaitley
नयी दिल्ली 06 जनवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि वैश्विक आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था विश्वास के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और भारत लागतार तीन वर्षाें तक दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था रहा है। श्री जेटली ने सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक के प्लैटिनम जुबली समारोह में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था समुचित गति से आगे बढ़ रही है और कई बुनियादी सुधार किये गये हैं। इन सुधारों से अस्थायी चुनौतियां आती हैं। अब इन सुधारों का असर दिखने लगा है और शीघ्र ही इनका तीव्र लाभ भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत लगातार तीन वर्षाें तक दुनिया में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाला राष्ट्र रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतोें में कमी आने से भी अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है लेकिन अब स्टील की कीमतों में तेजी आने लगी है। इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में काम बढ़ने लगा है और वैश्विक वित्तीय कंपनियां तथा फंड भारत की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने चालू वित्त वर्ष में सकल घरेलू वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का प्रथम अग्रिम अनुमान जारी किया है जबकि पिछले वित्त वर्ष में विकास दर 7.1 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी कार्यालय का मानना है कि वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) को लागू किये जाने का प्रारंभ में विनिर्माण क्षेत्र पर असर पड़ा था लेेकिन अब विनिर्माण क्षेत्र में तेजी आने लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: