आईपीएल : सबसे महंगे भारतीय बने जयदेव, पंजाब के हो गए गेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2018

आईपीएल : सबसे महंगे भारतीय बने जयदेव, पंजाब के हो गए गेल

jaydev-became-the-most-expensive-indian-gayle-goes-to-punjab
बेंगलुरु, 28 जनवरी, आईपीएल नीलामी में कीमतों में बाउंसर, गुगली और बीमर का दौर दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा और बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये की अविश्वसनीय कीमत पर खरीद कर उन्हें सबसे महंगा भारतीय खिलाड़ी बना दिया जबकि ट्वंटी 20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिस गेल को आखिरकार पंजाब टीम ने खरीद लिया। अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिये मशहूर क्रिस गेल को उनके आधार मूल्य 2 करोड़ पर ही प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने खरीद लिया। पंजाब ने जैसे ही गेल को चुना सभी फ्रैंचाइज़ी ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। गेल को नीलामी के पहले दिन कोई भी खरीददार नहीं मिला था और नीलामी के दूसरे दिन भी पहले सत्र में उन्हें निराशा हाथ लगी थी। एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि आईपीएल-11 बिना गेल के खेला जाएगा लेकिन प्रीति ने तीसरे सत्र में गेल को खरीद कर रोमांच ला दिया। दूसरे मौके का फायदा मुरली विजय को भी मिला जिन्हे चेन्नई ने दो करोड़ में, विकेटकीपर पार्थिव पटेल को बेंगलुरु ने 1.7 करोड़ में और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन को कोलकाता ने दो करोड़ रुपये में खरीद लिया जबकि श्रीलंका के लसित मलिंगा, ऑस्ट्रेलिया के शान मार्श, इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन, वेस्ट इंडीज के लेंडल सिम्मंस, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को कोई खरीददार नहीं मिला।  नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन की सनसनी 26 वर्षीय उनादकट रहे जिन्हे खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइटराइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स से कड़ी टक्कर मिली। भारत के मनीष पांडे और लोकेश राहुल को शनिवार को 11 करोड़ रुपये में खरीदा गया था लेकिन उनादकट को मिली कीमत ने सबको हैरान कर दिया। पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद जबकि राहुल को पंजाब ने खरीदा। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें 12.50 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने ही खरीदा था। गुजरात के तेज गेंदबाज उनादकट का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये था लेकिन उन्हें खरीदने के लिए टीमों के बीच जमकर होड़ लगी और आखिरकार उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिकॉर्ड 11.50 करोड़ रुपये कीमत में खरीद लिया। पिछले साल उनादकट को उनकी 30 लाख की बेस प्राइस पर ही नयी टीम पुणे ने खरीदा था।

कोई टिप्पणी नहीं: