झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जनवरी

ओवरलोड वाहनो की अनदेखी कर निकलगए परिवहन अधिकारी

jhabua news
पारा-- डीपीएस बस  हादसे के बाद एक्शन मे आए जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी लगातार पुरे जिले का दोरा कर जगह जगह वाहनो के फिटनेस व परमीट चेक कर रहे व निर्धारीत मापदण्ड के अनुरुप वाहन के नही पाए जाने पर सख्त कारवाही कर रहे। इसी क्रम मे प्राप्त जानकारी के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता ने गुरुवार दिनांक 11 जनवारी को दोपहर करिब 3 बजे के लगभग पारा क्षेत्र का लावलश्कर के साथ अचानक दोरा किया। परिवहन अधिकारी अपने काफीले के साथ राजगढ रो पर निकले व कुछ ही देर पुनः लोट गए। अचानक हुए इस दोरे से पारा क्षेत्र के समस्त वाहन चालको मे हडकम्प मच गया। अधिकांश वाहन चालक व मालीक एक दुसरे का मुह ताकते रह गए व तलाश करते रहे की आरटीओ साहब किधर गए। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार परिवहन अधिकारी ने किसी भी वाहन को न तो रोका व नही कोई कारवाही की । सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र के दोरे पर आए जिला परिवहन अधिकारी ने इस दोरे मे मात्र तीन अवेध वाहनो पर कारवाही की। जिला परिवहन अधिकारी का इस तरह अचानक अपने काफीले के साथ आना व नाम मात्र की कारवाही कर लोट जाना कई आशंकाओ को जन्म देगया। कारण पारा क्षेत्र मे पचास से भी ज्यादा अवेध तुफान पिकअप जिप र्टेक्टर आदी बिना परमीट के वाहनो से सवारीयो को ढोते हे। जिस दिन जिला परिवहन अधिकारी ने पारा क्षेत्र का अचानक सघन दोरा किया उस दिन गुरुवार था। व प्रत्येक गुरुवार को पारा मे क्षेत्र का सबसे बडा हाट बाजार लगता हे। जो वाहन सप्ताह भर अपने अपने घरो के आंगन मे खडे रहते वे भी गुरुवार के दिन कमाई करने के लिए के अपने अपने गांवो से सवारीयो को ठुंस ठुुस कर भर लाते व लेजाते हे। लगभग गुरुवार को हर वाहन ओवर लोड ही चलता हे। जब परिवहन अधिकारी पारा राजगढ रोड के होली चोक से निकले तब भी कई वाहन अपने अपने गांवो की तरफ जाने के लिए ओवर लोड भरे खडे थे। बावजुद इसके परिवहन अधिकारी ने ओवरलोड भरे वाहनो की अनदेखी कर बिना कोई कारवाही कर चलेगए। होना ये चाहीए था कि गुरुवार को पारा क्षेत्र का हाट बाजार का दिन होने नगर के चारो नाके बोरी रोड,राजगड रोड, रानापुर रोड व झाबुआ रोड पर दिन भर वाहनो के चेकिंग का अभीयान चलाये जाना चहीए था। पर क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारी ने अपना तुफानी दोरा आधे पोन घण्टे मे समाप्त कर इतिश्री करली।

विधायक ने  6 लाख की लागत के सीसी रोड का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । गाव गांव एवं फलिये फलिये को  सडक एवं रोड से जोडने की महत्वाकांक्षी योजनायें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा शुरू करके गांवों को शहरों से तथा फलियों को मुख्य मार्ग से जोडने का काम शुरू कर दिया है  । इससे विकास की गंगा प्रदेश भर मेत प्रवाहित हो रही है । सरकार ने  गा्रमीण विकास की दिशा में उल्लेखनीय काम करके हर व्यक्ति के उन्नयन एवं विकास के लिये  योजनायें लागू करके लाभान्वित करने का काम किया है । आदिवासी क्षेत्रों का तेजी से विकास हुआ है  और प्रदेश की सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ ढेरों योजनायें लागू करके हर गा्रम पंचायतों एवं गा्रमों का विकास करने के लिये दृढ संकल्पित है- उक्त उदगार विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को गा्रम फुलधावडी में 6 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहीं । श्री बिलवाल ने बताया  िकइस सीसीरोड का निर्माण मेन रोड से लेकर मंदिर फलिये तक होगा । भूमि पूजन के बाद श्री बिलवाल ने गेति चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया । इस अवसर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, ढेकल सोसायटी अध्यक्ष लाला गुंडिया, सरपंच .बहादुर वसुनिया, सोसायटी सदस्य सोमला  भूरिया, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया, रतन गुण्डिया सहित बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर पंजाबी एवं संींधी समाज ने मिलकर मनाया लोहड़ी पर्व
  • बनाई गई लोहड़ी की परिक्रमा कर पूजन एवं नृत्य आदि किया गया

jhabua news
झाबुआ। शहर में पंजाबी एवं सींधी समाज द्वारा मिलकर मकर सक्रांति की पूर्व संध्या से एक नई परपंरा की शुरूआत करते प्रथम बार संयुक्त रूप से लोहड़ी पर्व मनाया गया। यह त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ पंजाबी समाज के सुभाष छाबड़ा के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित निवास स्थान पर हुआ। लोहड़ी बनाकर  परिक्रमा लगाई गई, पूजन की गई। बाद महिलाओं ने समूह में जमकर नृत्य भी किया। पंजाबी समाज के सुभाष छाबड़ा ने बताया कि लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्यौहार है। यह मकर सक्रांति के एक दिन पहले मनाया जाता है। मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर इस त्यौहार का उल्लास रहता है। यह त्यौहार प्रतिवर्ष 12 या 13 जनवरी को आता है। यह मुख्यतः पंजाब का पर्व है। जिसमें लकड़ी, सूखे उपले और रेवड़ी से लोहड़ी तैयार की जाती है। शनिवार रात 8 बजे दोनो समाजजनों ने मिलकर यह लोहड़ी तैयार की। बाद इनकी परिक्रमा लगाकर विधिवत् पूजन की। लोहड़ी में रेवड़ी, मंूगफली आदि प्रसाद के रूप मंे ग्रहण की गई।

लोहड़ी के गीतों पर किया नृत्य
इस आयोजन मंे दोनो समाजजनों के साथ आसपास के रहवासियों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की और लोहड़ी के गीतों पर जमकर बालिकाओं एवं महिलाओं ने चारो ओर घूमते हुए नृत्य किया। यह कार्यक्रम रात साढ़े 8 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक चला। अंत में सभी के लिए स्वलपाहार का आयोजन किया गया।

ये थे उपस्थित 
इस अवसर पंजाबी समाज से सुभाष छाबड़ा के साथ महेन्द्रसिंह खुराना, प्रो. जेसी सिन्हा, श्रीमती आज्ञा छाबड़ा, श्रीमती खुराना, सींधी समाज से सुभाष गिधवानी, सुरेष सावलानी, किषोर चावला, जवाहरभाई गुरनानी, लोकेष सावलानी, मनोज गुरवानी, हिमांषु गोलानी, दौलत गोलानी, श्रीमती कविता सावलानी, गायत्री सावलानी, रीना चावला के साथ अन्य समाजजनों में कमलेष पटेल, दिलीप जोषी, निकीता जैन, राजा राठौर, श्रीमती राठौर, श्रीमती सोनी आदि बड़ी संख्या में शामिल हुए।

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं बीबीए प्रणेता कैलाष सत्यार्थी का जन्मदिवस एकसाथ मनाया
  • योग के साथ बच्चों के मनोरंजन के हुए कई कार्यक्रम

jhabua news
झाबुआ। बचपन बचाओ आंदोलन एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल की जिला इकाई द्वारा 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती एवं इससे एक दिन पूर्व 11 जनवरी को शांति नोबल पुरस्कार प्राप्त तथा बीबीए के संस्थापक कैलाष सत्यार्थी का जन्मदिवस होने से, दोनो एकसाथ 12 जनवरी को मनाए गए। इस अवसर पर क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा एवं चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में योग एवं बच्चों के मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्रिएटीव कान्वेन्ट स्कूल कल्याणपुरा में स्वामी विवेकानंद जयंती पर संस्था संचालक अरूण डामोर के मार्गदर्षन मंे संस्था प्राचार्य जेवियर डामोर ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को वंदे मातरम् गान करवाया। पश्चात् प्रदेष के मुख्यमंत्री का संदेष वाचन तथा स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात् अंत में सभी ने सामूहिक रूप से योग क्रियाएं की। अंत में देषभक्तिमय जयघोष भी लगाए। इस अवसर पर संस्था के षिक्षक-षिक्षकाएं एवं समस्त स्टाॅफ भी उपस्थित था।

बच्चों के अधिकार के लिए किया कार्य
चेतना हाईस्कूल गडवाड़ा में उक्त दोनो संस्थाओं द्वारा मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंदजी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि बीबीए एवं अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने कहा कि आज हमे बहुत खुषी हो रहीं है कि हम स्वामी विवेकानंदजी जयंती एवं शांति नोबेल पुरस्कार पाने वाले कैलाष सत्यार्थीजी का जन्मदिवस एकसाथ बच्चों के साथ मिलकर मना रहे है। उन्होंने इस अवसर पर कैलाष सत्यार्थी के बारे में बताया कि उन्होंने बच्चों के अधिकारों और कर्तव्यों के लिए तथा उन्हें आर्थिक और शारीरिक शोषण से मुक्त करवाने के लिए शांति नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया।

स्वामी विवेकानंदजी के जीवन पर डाला प्रकाष
काउंसिल के जिला सह-सचिव अरूण डामोर एवं जिला उपाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद तिवारी ने स्वामी विवेकानंदजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर बीबीए की ओर से उमेष गुर्जर द्वारा सभी बच्चों को श्री सत्यार्थी के जन्मदिवस के उपलक्ष में टाॅफी का वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित बच्चें बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन काउंसिल के जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया ने किया एवं अंत में आभार जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कमता मेड़ा ने माना।

पुलिस ने किया दुर्घटना घटाओ जीवन बचाओ अभीयान आरम्भ

jhabua news
झाबुआ ।    वर्ष 2017 में पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वाहन दुर्घटना तथा उससे होने वाली कुल 129 व्यक्तियों की दुखद मौतो में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री महेश चंद जैन द्वारा 01 जनवरी 2018 से ‘‘दुर्घटना घटाओ, जीवन बचाओ‘‘, के तहत सघन अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान के तहत यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस द्वारा अत्यन्त तीव्र गति से वाहन चलाने वाले युवकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध लगातार चेकिंग की जा रही है। विगत 01 जनवरी से यातायात पुलिस एवं थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर, कुल 321 चालान बनाये जाकर 1,45,750/-रू. समन शुल्क राशि वसुल की गयी। वाहनों के प्रेशर हार्न के 83 चालान बनाये जाकर प्रेशर हार्न जप्त कर 41,500/-रू. समन शुक्ल राशि वसुल की एवं वाहनों पर नम्बर प्लेट विधिवत न होने, नम्बर न होने पर 43 चालान बनाये जाकर गलत नम्बर प्लेटे जप्त कर 21,500/-रू समन शुल्क राशि वसुला की गयी। थाना यातायात में पदस्थ उप निरीक्षक रामसिंह मालवीय एवं यातायात स्टाॅफ द्वारा अब तक जिले के 91 शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में जाकर 33,191 छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह सप्ताह में एक दिन झाबुआ मुख्यालय पर तथा सभी थाना क्षेत्रों में एक दिन जाकर वाहनों की सघन चेकिंग कर तीव्र गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एवं यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही करे, ताकि वर्ष 2018 में दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके। झाबुआ जिले की यातायात व्यवस्था को ओर अधिक सूदृढ़ बनाने के लिये यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

’’ युवा महोत्सव पर झाबुआ जिले के खिलाडियों नें मेडल जीते’’

झाबुआ । गत दिवस 12 जनवरी को थांदला मे  अष्टम जिला स्तरीय खेल महोत्सव में आयोजित कुष्ती प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया । जिसमें जिले के 35 से 40 पहलवान एकत्रित हुये, । खेल महोत्सव में जिलाधीष श्री आषीषजी सक्सेना, थांदला विधायक श्री कलसिंहजी भाबर, थांदला नगरपालिका अध्यक्ष श्री बंटी डामोर, युवा श्री संजय भाबर, एवं अन्य सम्मानीय व्यक्तियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी द्वारा कुष्ती प्रारंभ करवाई गई, निर्णायक व सह निर्णायक के रूप में श्री प्रेमसिंग उस्ताद , श्री चंदरंिसह व श्री बंटी यादव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । कुष्ती के विजेता, उपविजेता, पहलवानों को नगद राषि, ट्राफी, व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया । राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी एवं उनके साथी खिलाडियों द्वारा कुष्ती बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग आदि खेलो हेतु जिले के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर युवाओं को उक्त खेलो से जोडने हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण दिया जा रहा है । श्री वाजपेयी व साथियों को युवा महोत्सव के अवसर पर जिलाधीष श्री आषीषजी सक्सेना, थांदला विधायक श्री कलसिंहजी भाबर, द्वारा सम्मानित किया गया । वही दिनांक 12 जनवरी 2018 को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडियों द्वारा हिस्सा लिया गया था जिसमें दो खिलाडियों द्वारा मेडल प्राप्त किये गये हेै, कुष्ती प्रतियोगिता व पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों का जय बजरंग व्यायामषाला झाबुआ में दिनांक 16.01.2018 मंगलवार को हनुमानजी का पूजन उपरांत सम्मान किया जावेगा । कुष्ती प्रतियोगिता व पावर लिफ्टिंग  में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, प्रकाषजी रांका, मनोहरजी भंडारी, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, यषवंत पंवार, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, प्रतीक मेहता, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, एवं सामान्य फिटनेस आदि हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । शीघ्र ही जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में मलखम का प्रषिक्षण श्री प्रेमसिंग उस्ताद द्वारा दिया जावेगा । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के गुलाबसिंग एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

राष्ट्रसंत श्रीजी के पट्टधरों का पुनः हुआ झाबुआ में मंगल प्रवेष
  • नाकोड़ा शो रूम पर आचार्यद्वय ने मांगलिक श्रवण करवाई

jhabua news
झाबुआ। पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत, लोकसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के पट्टधरों आचार्यद्वय श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरीष्वरजी मसा एवं श्रीमद् विजय जयरत्न सूरीष्वरजी मसा का शहर में एक बार पुनः शनिवार को सुबह मंगल प्रवेष हुआ। आचार्यद्वय ग्राम खरड़ू बड़ी से होते हुए श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर पहुंचे।  राजगढ़ नाके पर स्थित नाकोड़ा आॅटो मोबाईल्स पहुंचने पर यहां मांगलिक श्रवण करवाई गई। यह जानकारी देते हुए श्री संघ के जितेन्द्र जैन ने बताया कि ग्राम खरड़ूबड़ी से अलसुबह 5 बजे आचार्यद्वय आदि साधु-साध्वी भगवंतों ने विहार किया। यहां आगवानी श्वेतांबर जैन श्री संघ के वरिष्ठ तेजपप्रकाष कोठारी, अनिल रूनवाल, भरत बाबेल, परिषद् परिवार के मुकेष जैन ‘नाकोड़ा’, अरविन्द लोढ़ा, संजय मेहता राकेष मेहता, रामनारायण जैन आदि द्वारा की गई। यहां से सुबह 7 बजे श्री गौड़ी पार्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां तीर्थेेन्द्र सूरी समिति के तेजप्रकाष कोठारी, अनिल रूनवाल, संजय कांठी एवं मंदिर के सेवक धन बहादुर ने गहूली की। आचार्यद्वय ने मंदिर में श्री पाष्र्वनाथ भगवान के दर्षन के बाद राजगढ़ नाके पहुंचने पर भी इस बीच में भी अनेक जगह आचार्यद्वय की भव्य आगवानी हुई।

मांगलिक श्रवण करवाई
राजगढ़ नाके पर शो रूम पर नवकारसी का आयोजन हुआ। जिसका लाभ चन्द्रषेखर, मनोज, मुकेष जैन परिवार द्वारा लिया गया। यहां प्रवचन का आयोजन हुआ। इससे पूर्वं सामूहिक गुरूवंदन की क्रिया संजय मेहता द्वारा करवाई गई। पश्चात् आचार्यद्वय द्वारा मंगलाचरण किया गया एव मांगलिक श्रवण करवाई गई। यह कार्यक्रम करीब एक से डेढ़ घंटे तक चला। इस अवसर पर श्री संघ व्यवस्थापक धर्मचन्द मेहता, मनोज संघवी, चन्द्रषेखर जैन, वैभव जैन, शाष्वत मेहता, संदीप सकलेचा, अमित मेहता, अमित सकलेचा आदि सहित बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थी। यहां से दोनो आचार्यद्वयों का मेघनगर के लिए विहार हुआ।

26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह ऐतिहासिक रूप से मनाया जाएगा:- नीरजसिंह राठौर
  • 26 जनवरी को सदस्यों का खाता खोलकर सहकारी साख समिति का शुभारंभ भी होगा:- राजेन्द्र यादव
  • सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई आयोजित

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। बैठक मंे व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि व्यापारी संघ इस वर्ष 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य एवं ऐतिहासिक रूप से मनाएगा। इसका स्वरूप प्रतिवर्ष की तरह ही रहेगा, लेकिन इसमें शहर के सभी व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होकर इसको भव्य एवं ऐतिहासिक रूप प्रदान करेंगे। इस अवसर पर संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने कहा कि सहकारी साख समिति का पंजीयन हो चुका है, इसकी शुरूआत हम 26 जनवरी को सदस्य बनाकर करेंगे। बैठक का संचालन करते हुए व्यापारी संघ सह-सचिव पंकज जैन ‘मोगरा‘ ने बताया कि आज की यह बैठक 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह किस तरह मनाया जाए, इसको लेकर रखी गई है। शुरूआत करते हुए व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव ने संघ की नवीन साख सहकारी संस्था के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि सहकारी संस्था समिति का पंजीयन हो चुका है। उक्त समिति का गठन व्यापारियों की आर्थिक उन्नति और बचत के लिए हुआ है। सीए प्रमोद भडारी ने इसकी टेक्निकल जानकारी से अवगत करवाया तो मयंक रूनवाल नें सुझाव दिया कि 26 जनवरी के शुभ अवसर से ही हम समिति में सदस्य बनकर इसका शुभारंभ करे।

स्वच्छता अभियान की जानकारी दी
भरत बाबेल ने शहर की सीमा में पुनः प्रवेष कर रहे आचार्यद्वय नित्य सेन सूरीष्वरजी एवं आचार्य जयत्रन सूरीष्वरजी मसा के श्री गौड़ी पाष्र्वनाथ मंदिर से नाकोड़ा आटो मोबाईल्स पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी एवं सभी को इसमें पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर नपा के स्वच्छता प्रभारी प्रहलाद राठौड़ ने झाबुआ शहर को नंबर 1 बनाने के लिए सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की एवं हैल्पलाईन नंबर 1969 पर काॅल कर झाबुआ को नंवर 1 स्थान दिलाने का आग्रह किया।

ईजी स्काउट बैंड की रहेगी प्रस्तुति
26 जनवरी के बारे में खुजेमा बोहरा ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सकल व्यापारी संघ के गणतंत्र दिवस पर हमारे ईजी स्काउट बैंड की प्रस्तुति रहेगी। इस बार इसमें ओर अधिक उत्साह के साथ उक्त प्रस्त्ुति दी जाएगी। संजय कांठी ने बताया कि 26 जनवरी के आयोजन पर पूरे शहर की नजर रहती है। सकल व्यापारी संघ का नाम जुड़ने से ही यह आयोजन ओर भव्य हो जाता है। नुरूद्दीनभाई बोहरा ने अपने सुझाव में कहा कि सभी के सहयोग से 26 जनवरी का आयोजन बहुत ही अच्छे तरीके से होता है।

व्हीपीएल के आयोजन पर हुई चर्चा
इस अवसर पर व्यापारी संघ की युवा इकाई के पदाधिकारी एवं सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिसमें युवा इकाई अध्यक्ष गोपाल सोनी एवं रत्नदीप सकलेचा ने व्हीपीएल आयोजन की जानकारी दी। पराग रूनवाल ने सुझाव दिया कि व्हीपीएल के आयोजन में सभी व्यापारी खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया जाए। रितेष कोठारी ‘भल्ला’ एवं अंकुष कांठी ने इस अवसर पर आष्वासन दिया कि 26 जनवरी के आयोजन मे भीं युवा इकाई के सभी सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

300 से अधिक सदस्य बनाए जाएंगे
बैठक के अंत में नीरजसिंह राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि सहकारी साख समिति को लेकर विस्तृत कार्ययोजना बनाई जाएगी। इसमें 300 से ज्यादा सदस्य जोड़े जाएंगे। सदस्यता अभियान 1 जनवरी से प्रारंभ होकर 28 फरवरी तक चलेगा। इस अवसर पर व्यापारी संघ के सदस्यता शुल्क पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि 31 दिसबर तक जिन व्यापारियों ने अपना सदस्यता शुल्क जमा नहीं करवाया है, उनकी सदस्यता सर्वसम्मति से आज पूरी तरह से समाप्त कर दी गई है। साथ ही राठौर ने स्पष्ट किया जो व्यापारी संघ का सदस्य होगा, वहीं व्हीपीएल खेल पाएगा, अन्य किसी व्यापारी यह खेल खेलने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।

दो मिनिट का मौन रखा गया
बैठक के अंत में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति मनोज भाटी की माताजी श्रीमती इंदिरा भाटी एवं रामकृृष्ण नगर निवासीं सुनील कटारिया का निधन होने पर दो मिनिट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में आभार व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल ने माना। बैठक में बड़ी संख्या में व्यापारी के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

15 से 30 जनवरी तक स्कूलो में होगा प्रेरणा संवाद
  • कक्षा 11 वी. 12 वी के छात्रो को पढाई हेतु किया जायेगा प्रेरित

झाबुआ । हायर सेकेडरी स्कूलों के 11 वी एवं 12 वी के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के पहले सरकार प्रेरणा संवाद कार्यक्रम कराएगी। यह संवाद कार्यक्रम सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए है। कक्षा 12 वी की परीक्षा के परिणाम छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते है। इस उद्देश्य को लेकर 15 से 30 जनवरी के बीच सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियो से प्रेरणा संवाद के लिए जनप्रतिनिधि जैसे केन्द्र अथवा राज्य सरकार के मंत्री, सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, महापौर, जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका व नगर परिषद अध्यक्ष, जिला स्तर पर पदस्थ प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सरकारी अधिकारी स्कूलों में पहुॅचकर छात्रों से प्रेरणा संवाद करेगे। यह प्रेरणा संवाद शासन की विद्यार्थियों से संबंधित योजनाओं पर आधारित है। संवाद के दौरान जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना और उच्च शिक्षा विभाग की मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना की जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियो को अच्छा परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना
उच्च शिक्षा विभाग की इस योजना में मेघावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। कक्षा 12 वी में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो की उच्च शिक्षा की फीस शासन द्वारा वहन की जाती है। सरकारी गैर सरकारी व इंजीनियरिग काॅलेज में प्रवेश के इच्छुक छात्र की जेईई मेंस परीक्षा में उत्र्तीण होने पर पूरी फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। प्राइवेट काॅलेज की फीस 1 से 5 लाख रूपए तक सरकार जमा कराएगी। चिकित्सा शिक्षा, विधि शिक्षा, ग्रेजुएसन प्रोग्राम या इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम स्नातक स्तर तक की शिक्षा के लिए सरकार सहयोग करेगी।

प्रतिभाशाली छात्रो को लैपटाॅप प्रदाय योजना
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 वी की मुख्य परीक्षा में समान्य वर्ग के विद्यार्थियो द्वारा 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पाने पर एवं अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड तथा अर्द्ध घुमक्कड वर्ग के विद्यार्थियो के 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर छात्रों को लैपटोप खरीदने हेतु 25 हजार रूपए और प्रमाण पत्र दिया जाता है।

गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होगे शासकीय सेवक एवं विद्यार्थी
  • चन्द्रशेखर आजाद काॅलेज ग्राउण्ड पर होगा गणतंत्र दिवस समारोह

jhabua news
झाबुआ । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष झाबुआ में गणतंत्र दिवस की तैयारियों से संबंधी बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सभी विभाग प्रमुखों को गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए दायित्व सौपे गये। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि 26 जनवरी को काॅलेज ग्राऊण्ड मैदान झाबुआ में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा। समारोह में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

सांस्कृति कार्यक्रम का चयन समिति द्वारा किया जायेगा
गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृति कार्यक्रमांे का चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। समिति में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा अधिकारी केन्द्र झाबुआ प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ शामिल रहेगे।

झांकी का होगा प्रदर्शन
कार्यक्रम स्थल पर शासकीय विभगों द्वारा शासन की योजनाओं एवं शासन की उपलब्धियों से संबंधित झांकी का प्रदर्शन भी किया जाएगा। सभी विभागो को झांकी निकालने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देशित किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवक, विद्यार्थी शैक्षणिक संस्थाओं सहित जिले की सभी ऐसी ग्राम पंचायतों के सचिव संरपचों को भी पुरस्कृत किया जाएगा जिन ग्राम पंचायतों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया है। जिन ग्राम पंचायतो में बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। पुरस्कार के लिए चयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्रभात फेरी समय पर करवाने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं सभी प्राचार्यो, प्रधानाध्यापकों को दायित्व सौपा। समारोह स्थल की तैयारी का कार्य करने के लिए लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका एवं फारेस्ट, उद्यानिकी विभाग को निर्देशित किया गया। समारोह स्थल पर पेयजल व्यवस्था का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका को सौपा गया। समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था का कार्य एस.डी.एम झाबुआ को सौपा गया। सभी कार्यालय प्रमुख 25 जनवरी की रात्रि को शासकीय कार्यालय पर विद्युत व्यवस्था करे एवं 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराये। ध्वज को सूर्यास्त होने से पूर्व पूर्ण सम्मान के साथ उतरवाये।

भारत पर्व का होगा आयोजन
26 जनवरी की शाम को 7.00 बजे से भारत पर्व का आयोजन राजवाडा चैक झाबुआ में किया जाएगा। भारत पर्व का आयोजन शासन के निर्देशानुसार करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे गये। भारत पर्व में संस्कृति विभाग भोपाल द्वारा चयनित कलाकारो द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच मनेगा आनंद उत्सव

झाबुआ । जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच कलस्टर गाम पंचायत मुख्यालय, जनपद पंचायत मुख्यालय एवं नगर पंचायतो में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी केन्द्रो पर स्वस्थ बेबी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी स्कूलों में निबंध, पोस्टर, क्विज, वाद-विवाद फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा आंनद उत्सव के दौरान निर्धारित क्लस्टर, पंचायत के मुख्यालय पर स्थानीय खेल,नृत्य, संगीत, नाटक एवं सामूहित भोज का आयोजन किया जाएगा। आनंद उत्सव के दौरान स्थानीय खेल, कबडडी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर दौड, रस्साकशी, कुश्ती, डेट बाल, नीबू दौड, फुटबाल तीन पैर की दौड, सुई धागा रेस, चम्मच रेस, बोरारेस, रूमाल छपटा, मटकी दौड, नेता नेता चाल बदल, मेढक रेस, कुर्सी दौड, स्काउण्ट के गेम्स, पतंग बाजी, रेल का डिब्बा, दम खम टेंक, घुडसवार, सतोलिया, धुमता कीला, पत्थर-छू, कलर रेस, संदेश भेजना, इत्यादि खेल आयोजित किये जायेगे।

मेघनगर एवं रानापुर क्षेत्र की शराब की दुकाने मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी 

झाबुआ । त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2018 हेतु जिला झाबुआ में  मतदान 17 जनवरी 2018 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने झाबुआ जिले की मेघनगर एवं राणापुर के निर्वाचन संबंधित क्षेत्रो की सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित शराब की दुकाने 48 घ्ंाटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक बंद रखे जाने संबंधी आदेश जारी किया है। उक्त अवधि में संबंधित क्षैत्र के होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं शराब के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में शराब के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।

मकर सक्रांति के महापर्व पर कांग्रेसजनों ने पुण्य लाभ अर्जित किया
  • सद्गुरू गौषाला में गायों को पोष्टीक आहार करवाने के साथ मदर टेरेसा में भी किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। मकर सक्रांति के महापर्व पर कांग्रेसजनो द्वारा शहर में भ्रमण कर सभी को इस महापर्व एवं पुनित पर्व की गले मिलकर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा सद्गुरू गौषाला पहुंचकर यहां गौ-माताओं को पोष्टीक आहार करवाया गया। बाद मदर टेरेसा आश्रम में भी कार्यक्रम रखकर यहां निवासरत निराश्रितों को स्वादिष्ट व्यंजन खिलाकर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गोपाल काॅलोनी स्थित सांसद निवास पर एकत्रित हुए। यहां से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं युवा कांग्रेस नेता चिकित्सक डाॅ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, पार्षद अविनाष डोडियार, रसीद कुरैषी, साबिर फिटवेल, बबलू कटारा, मालू डोडियार, युवा कार्यकर्ता रिंकू रूनवाल, प्रषांत कटारा, विषाल राठौर, वसीम सैयद, नीरज मकवाना, जय मुणिया, रवि सोलंकी आदि द्वारा शहर में घूमते हुए सभी को पर्व की बधाई दी गई। लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौषाला में गौमाता के दर्षन कर उन्हें पोष्टीक आहार खिलाया गया।

आत्मीय आनंद की हुई अनुभूति
मटर टेरेसा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं युवा नेता डाॅ विक्रांत भूरिया ने निराश्रितजनों को अपनी बीच पाकर अत्यत प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने सभी बच्चों से हाथ मिलकर उन्हें पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ कहा कि आज मुझे यहां पर्व पर आकर ऐसा अनुभव हो रहा है कि निष्चित ही यहां के जो सेवार्थी है एवं जो लोग यहां आकर सेवा कार्य करते है, सबसे बड़ा पुण्य लाभ अर्जित करते है। डाॅ. भूरिया ने भावभरे शब्दों में कहा कि यहां आकर उन्हें अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई है। उद्बोधन पश्चात् सभी कांग्रेसजनों द्वारा निराश्रितों को अपने हाथों से स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए। अंत में आभार अविनाष डोडियार ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: