झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

आनंद उत्सव मे हुई कब्डडी व्हालीबाल प्रतियोगीता

jhabua-news
पारा-- प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव मे मनाऐ जा रहे आंनद उत्सव के अन्र्तगत गुरुवार को रामा ब्लाक के पारा मे आनंद उत्सव का आयोजन नगर के बुनियायदी प्राथमिक विधालय मे किया गया। जहा पर तीन पंचायतो के युवाओ व ग्रामीण जनो ने भाग लिया।  गुरुवार को रामा ब्लाक के पारा मे आंनद उत्सव का आयोजन पंचायत द्वारा किया किया गया । आनंद उत्सव पारा नगर के बुनियायदी प्राथमिक शाला मे रखा गया था जहा पर तीन पंचायत पारा, झुमका व रातीमाली पंचायत के ग्रामीणो व युवाओ न भाग लिया। कार्यक्रम के अतिथि झुमका पंचायत के सरपंच खेमसिह पारा पंचायत के पंच शुभम सोनी,आनंद सरतलीया, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव व शेलेन्द्र राठोर थे। आनंद उत्सव का शुभारंभ अतिथियो ने गांधी जी के चित्र पर पुष्पमाल अर्पित कर व दीप प्रज्वलीत कर किया। पश्चात अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहना कर किया गया। आनंद उत्सव मे कब्डडी ,रस्साकसी व व्हालीबाल आदी प्रतियांगीता का आयोजन किया गया जिसमे तीनो पंचायतो के युवाओ बढचढ कर भाग लिया। सभी खेल प्रतियोगीताओ का दर्शको ने खुब आनंद उठाया। खेल प्रतियोगीता कब्डडी मे विजेता पारा टीम व उपविजेता लखपुरा टीम रही। वही व्हालीबाल प्रतियोगीता मे पारा फस्ट विजेता व पारा सेकन्ड टीम उपविजेता रही । समापान पर सभी विजेता व उपविजेता टीमो को पुरस्कार राशी प्रदान कि गई। पश्चात समुहीक भोजन का आयोजन भी रखा गया था जिसका लाभ सभी उपस्थित जनो ने लिया। इस अवसर पर पारा पंचायत के सचिव जामसिह डामोर,रातिमाली के शंकर बामनीया दिनेश खराडी व झुमका के भरत पांचाल मनीष ढाकिया सहीत कई ग्रामीण जन उपस्थित थे। सभी प्रतियोगीता के निर्णायक खेल एवम् युवा समाज कल्याण के प्रतिनिधि राकेश परमार थे।

प्रदेश व्यापी प्ररेणा संवाद में शामिल हुए विधायक श्री बिलवाल

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश व्यापी प्रेरणा संवाद में गुरूवार को शासकीय कन्या उ. मा. वि.झाबुआ और अशासकीय शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बच्चों से प्ररेणा संवाद किया । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने मुख्यमंत्री मेघावी पुरुस्कार योजना में सामान्य वर्ग में 85ः या इससे अधिक अंक प्राप्त करने पर एवं अजजा.एवं अजा. वर्ग में 70ः या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को लेपटाप या 25 हजार रुपये की राशि देकर पुरूस्कृत किया जावेगा । विधायक श्री बिलवाल ने बताया कि निट एवं आईआईटी के लिये भी टॉपर बच्चों को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि एवं उच्च अध्ययन के लिये ऋण  दिया जाता है । मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज मामा को छात्र हितैषी योजनाओं के क्रियान्वयन करने के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होने कई प्रकार की छात्रवृति योजनाओं एवं पुरुष्कार योजनाओं को लागू कर आर्थिक सहायता प्रदान की है । इस अवसर पर ओम शर्मा, मनीष त्रिवेदी, पीआरओ श्रीमती अनुराधा गेहरवाल आदि उपस्थित थे ।

विधायक ने ग्राम गेलर छोटी में 3 लाख 50  हजार के सी. सी रोड़ का भूमि पूजन किया ।

jhabua news
झाबुआ ।  गुरूवार को ग्राम गेलर छोटी में विधायक शांतिलाल बिलवाल ने बस्ती विकास योजनान्तर्गत  रूपये 3 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाल े सी. सी. रोड़ का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष हरू  भूरिया , जनपद प्रतिनिधि बलवन मेड़ा , सरपंच जामसिंह भूरिया और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिटोल के वार्षिक स्नेह  सम्मेलन के उद्घाटन में पधारे शांतिलाल बिलवाल झाबुआ विधायक, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे ,पिटोल के वरिष्ठ नेता , महेंद्र सिंह ठाकुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया बलवन मेडा विक्रम नायक  जितेन्द्र मछार जोगडा सरपच अजू मेडा मकना गंुडिया सुमेर बवेरिया अतुल चैहान कातिक खतेडिया धर्मेंद्र नायक जितेंद्र नायक सहित कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

साढे चार लाख की लागत के सीसी रोड का विधायक ने किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने गा्रम गा्रम एवं फलियों फलियों के सर्वांिगण विकास के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है । गा्रमीण विकास की दिशा में मध्यप्रदेश को स्वर्णीम प्रदेश बनाने की दिशा में सरकार ने ढेरों जन कल्याणकारी योजनायें लागू करके हर वर्ग एवं व्यक्ति के विकास के लिये  काम किया है । पूरे प्रदेश में सडकों का जाल बिछाया जाकर शहरों एवं गांवों की दूरी को कम करने के साथ ही परिवहन के साधनों को भी पर्याप्त सुविधायें प्रदे ान की है । उक्त बात गुरूवार को  गा्रम झायडा के शंकर मंदिर फलिया में 4 लाख 50 हजार की राशि जिसमें 3.50 लाख की राशि अजजा बस्ती विकास योजना में तथा 1 लाख की राशि पंचायत स्तर से दी गई है  से निर्मित किये जाने वाले सीसी रोड के भूमि पूजन के अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल ने उपस्थित गा्रमीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहीं । इस अवसर पर कल्याणपुरा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूरू  सुरेश चैहान, उपाध्यक्ष धुमसिंह निनामा, सरपंच झायडा मालसिंह,  अंतरवेलिया सरपंच गौरसिंह मेडा, मेहन्दीखेडा सरपंच दिवनानसिंह के अलावा अमरसिंह, लालचंद लिम्बा वसुनिया सहित बडी संख्या में गा्रमीण जन उपस्थित थे । 

आदिवासी चेतना यात्रा का आज से भव्य शुभारंभ

झाबुआ बामनिया । समाजसेवी एवं युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया आज 19 जनवरी शुक्रवार से अपनी 208 किमी. की आदिवासी जन चेतना यात्रा मामा बालेश्वर दयाल की कर्मभूमि बामनिया आज दोपहर 12 बजे बामनिया में एक विशेष समारोह पूर्वक आयोजन कर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, विनोबा भावे तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मामा बालेश्वरदयाल, बिरसा मुण्डा, टंटया मामा के तेलचित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें् नमन किया गया अतिथियों एवं वरिष्ठ समाजसेवियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत राष्ट्र गीत वन्देमातरम से की गई । इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.भरत छपरवाल पूर्व कुलाधिपति देवी अहिल्या विश्वतविद्यालय, कल्याण जैन पूर्व सांसद इंदौर, महेश जोशी पूर्वमंत्री, सांसद कांतिलाल भूरिया सहित जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक का आत्मीय स्वागत किया गया । इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए भूतपूर्व कुलाधिपति डाॅं भरत छपरवाल ने कहा कि देश का असली विकास शिक्षा, स्वास्थ और सडक को उन्नत करके ही किया जा सकता हैं । न की दिखावें से होता हैं, । विकास ऐसा हो जो ग्रामीण क्षेत्र अंतिम फलिये के लोगों में देखने के लिये मिले तक ही हम और हमारा देश विकासील राष्ट्र कहलायगा । डाॅं विक्रांत भूरिया को में काफी समय से जानता हॅू, वे एक करमठ, लगनशील व्यक्ति हैं, जो राजनीति के साथ साथ समाजसेवा कार्य करने में पुरी तरह योग्य हैं । मैं उन्हें यात्रा की सफलता के लिये अपनी शुभकामनाऐं देता हूॅ ।  पूर्व मंत्री एवं समाजसेवी महेश जोशी जी ने कहां कि लोगो की हम की लडाई के लिये हम जेल जाने में भी नहीं घबराते थें एवं समाजसेवा के कोई भी कार्य को पूर्ण प्राथमिकता के आधार पर करते थें वहीं गुण आज की यात्रा के माध्यम से डाॅं विक्रांत भूरिया के रूप में देख रहा हॅू । डाॅ विक्रांत भूरिया क्षेत्र की जनता की लडाई के लिये उन्हें सामाजिक कुरीतियों एवं अन्धविश्वास, अशिक्षा अपने अधिकारों के लिये सजक रहने संबंधी जानकारी दे रहें हैं, वह सराहनीय कार्य हैं । डाॅं विक्रांत द्वारा निकाली जा रहीं जन चेजना यात्रा को लेकर समझाई दी की वे ईमानदारी से पिछडे लेागो की लडाई लडे, में मामा बालेश्वर दयाल जी से जुडा हुआ अंतिम व्यक्ति हूॅं उनसे ही मेने राजनीति सिख हैं, विक्रात जी से  आशा करता हॅू की मामा बालेश्वर दयाल जी के पदचिन्ह का अनुसरण करें व समाज के हम की लडाई लडें । वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूर्व सांसद कल्याणमल जैन ने सभा को संबंधित करते हुए कहा कि डाॅ विक्रांत भूरिया की पत्नी को समझाईश देते हुए कहां कि आपके पति राजनीति के साथ्ज्ञ साथ समाजसेवा के कार्य में लगे हुए हैं, यह एक पुनीत कार्य हैं, आप हमेशा इन्हें प्रौत्साहित करते रहें। जिससे की वे जनता की आवाज बनकर लोगो के दिलों में अपनी जगह बना सकें और व एक अच्छे राजनेता व समाजसेवी बनें । इस अवसर पर महती सभा को संबोधित करते हुए कहां कि आज जिस आदिवासी चेतना यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा हैं, कि मुझे प्रसंन्नता हैं, कि यह राष्ट्र चिन्तक एवं आदिवासी समाज के मसीहा मामा बालेश्वर दयाल जी की कर्म स्थली से प्रारंभ हुई हैं । साथ ही मुझे इस बात की प्रसंन्नता हैं, कि इस यात्रा का नेतृत्व मेरे पुत्र डाॅं विक्रांत भूरिया कर रहें हैं । उनकी सौच व समझ की में सराहना करता हॅू । इस बात से मुझे प्रसन्नता हैं, कि समाज की कुरीतियों को केसे दुर करें व और हम व्यक्तिगत रूप से समाज एवं राष्ट्र के विकास की ओर कदम बडायें । इस  यात्रा से युवा शक्ति को और अधिक उर्जा प्राप्त होगी और वे और अधिक संगठित होकर समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनेगें  तथा क्षेत्र के विकास में आना उचित योगदान देगें । उन्होने से इस यात्रा की सफलता के लिये बहुत बहुत शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए कहां कि क्षेत्र की जनता का भरपुर प्यार व सहयोग डाॅ विक्रांत भूरिया एवं साथियों को मिलेगा । इस अवसर पर डाॅ विक्रांत भूरिया ने मंच एवं सदन को संबोधित करते हुए कहां हमने जिस जन चेतना यात्रा का प्ररंभ बामनिया से प्राप्त किया हैं, जिसका मूल कारण एक तपस्वी समाजवादी, एवं विचारक स्व.मामाजी का आर्शीवाद प्राप्त करना था, श्रदेय मामाजी न केवल स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी थे, वे हम सब के मसीहा भी थे, आजादी के बाद उन्होने आदिवासी समाज की जनजाग्रति के लिये जीवन पर्यन्त प्रयास किये, उन्होंने कम पडे लिखे गरीब व बेरोजगार आदिवासी समाज को प्रजातंत्र के मायने सिखाये थें । मामा जी ने हम सब में यह गौरव का भाव जगाया था, कि हम प्रजातंत्र के शासक हैं, और नौकरशाही हमारी सेवक हैं । आज बामनिया क्षेत्र में हम सब की आस्था व विश्वास के प्रेरणा स्त्रोत मामा बालेश्वर दयाल जी जैस विभूति उनकों नमन कर एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, आचार्य विनोब भावें, शहिद चंन्द्रशेखर आजाद, स्वामी विवेकानंन्द, विरसा मुंडा, और टांन्टा भील को प्रणाम किया ।  यह यात्रा न ही राजनैतिक हैं, और न ही धार्मिक हैं, यह यात्रा सामाजिक यात्रा    हैं । हम सभी वर्गो एवं समूदायों से मेलजोल बडाकर तथा संगठित होकर समस्यों के समाधान    ढुढने का ईमानदारी से प्रयास करेगें । डाॅ विक्रांत भूरिया ने अपने पिता को प्रणाम कर आर्शीवाद प्राप्त करते हुए कहां कि जिस तरह सांसद भूरिया जी को आपका सहयोग और सम्मान मिला मुझे विश्वास हैं, कि वहीं आत्मीयता मुझे आपसे भी प्राप्त होगी । डाॅ विक्रांत भूरिया ने आगेे कहां कि यह क्षेत्र मेरी जन्म भूमि भी हैं,और कर्मभूमि भी हैं, मुझे व मेरे परिवार को जो कुछ भी मिला हैं, उसके लिये में आप सभी को हद्य से धन्यवाद करता हूॅं मे उसकों कभी भी नहीं भुल सकता      हॅॅू । साथ ही आपके सहयोग से दुख बाटने एवं खुशीयां जुटाने का प्रयार इस यात्रा के माध्यम से कर रहा हूॅं । में आप सब को आमंत्रण देता हूॅं कि आप इस आदिवासी जन चेतना यात्रा का हिस्सा बनें । मैं इस पावन कार्य की सफलता के लिये आप व मेरे साथीयों को आर्शीवाद प्रदान करें । कार्यक्रम के प्रारंभ में समाजसेवी प्रकाश राका ने सभी उपस्थिति अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों, समाजसेवीयों व जनता स्वागत करते हुए कहां कि इस यात्रा के औचित्य कों विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा इस यात्रा की सफलता के लिये सभी से आग्रह किया ।    कार्यक्रम का संचालन मनीष गिरधानी ने किया एवं इस अवसर पर एक आदिवासियों के अधिकारों की मार्गदर्शिका (पत्रिका) का भी विमोचन किया  । इस अवसर पर रतलाम, झाबुआ अलिराजपुर , धार, इन्दौर, राजस्थान क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक एवं इलेक्ट्रानिक, व प्रिन्ट मिडिया की उपस्थिति रहीं ।

कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, उप निर्वाचन की मतगणना 20 जनवरी को
  • मतगणना स्थल पर मोबाईल रहेगे प्रतिबंधित

jhabua news
झाबुआ । नगरीय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए झाबुआ में मतगणना 20 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रातः 8 बजे से पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में होगी एवं मेघनगर पार्षद की मेघनगर में प्रातः 9 बजे से होगी। मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे एवं एसडीएम श्री परते ने गणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। मतगणना स्थल पर मोबाईल, गुटका, सिगरेट इत्यादि सामाग्री प्रतिबंधित रहेगी। मीडिया प्रतिनिधि भी अपना मोबाईल मीडिया रूम तक ही ले जा सकेगे। मतगणना हाॅल में मीडिया पर्सन बारी-बारी से मीडिया कक्ष के प्रभारी अधिकारी के साथ प्रवेश कर सकेगे। मतगणना टेबल पर रखी गई कंट्रोल यूनिट की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पूर्णतः वर्जित होगी। मतगणना केन्द्र पर मीडियाकर्मियों को कैमरा और मोबाईल फोन मीडिया रूम तक ही ले जाने की अनुमति होगी। मोबाईल फोन को सायलेन्ट मोड में रखना होगा।

फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का हुआ अन्तिम प्रकाशन

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज 19 जनवरी 2018 को प्रातः 10.30 बजे झाबुआ जिले की विधानसभा क्षैत्र 193-झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195 -पेटलावद में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित सूची में जिले में 19 जनवरी 2018 की स्थिति में कुल 752075 मतदाता है, जिसमें 377027 पुरूष एवं 375030 महिला तथा 18 अन्य मतदाता शामिल है। जिसमें विधानसभा क्षैत्र 195-झाबुआ में कुल 270670 मतदाता है। जिसमें 136183 पुरूष, 134481 महिला एवं 6 अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षैत्र 194-थांदला में कुल 233091 मतदाता है। जिसमें 116454 पुरूष, 116632 महिला एवं 5 अन्य मतदाता है। विधानसभा क्षैत्र 195-पेटलावद में 248314 मतदाता है, जिसमें 124390 पुरूष, 123917 महिला एवं 7 अन्य मतदाता शामिल है।

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना हेतु गेहूॅ, चावल आवंटित

झाबुआ । मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत माह फरवरी 2018 हेतु गेहूॅ 5202361 किलोग्राम तथा चावल 1242841 किलोग्राम एवं नमक 217976 किलोग्राम का आवंटन शासन से प्राप्त हुआ। जिले को प्राप्त खाद्यान्न का पूर्नआवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया हेै। पुनरांबटित खाद्यान्न गेहूॅ, नमक तथा चावल की दर रूपये 1 रूपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। आवंटन उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/जिलेवार समग्र पोर्टल की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

ग्रामीण स्तर आनंद उत्सव का उल्लास, ग्रामीणो ने याद किये बचपन के पल

झाबुआ । जिले में 14 जनवरी से आनंद उत्सव का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव में गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, इत्यादि प्रतियोगिताएॅ आयोजित की जा रही है। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। आज झाबुआ की ग्राम पंचायत परवट, सजवानी छोटी, रामा की हत्यादेली, साड, खेडा, मेघनगर की सजेलीतेजा भीमजी साथ, अगराल, पेटलावद की गामडी, रूपगढ, करवड में बुजुर्गो महिलाओ एवं युवाओ की रस्साकशी, कबड्डी, भजन, दौड इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बुजुर्गो, युवाओं एवं महिलाओं ने आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की। गांव के बुजुर्गो से जब चर्चा की गई कि आनंद उत्सव में भाग लेकर कैसा लगा तो उन्होने बताया कि पहले तो हम खेल में भाग लेने से शर्मा रहे थे लेकिन जब खेल तो बचपन की यादे ताजा हो गई है।

12 वी में 75 प्रतिशत अंक लाओं लैपटाप पाओ
  • कक्षा 12 वी के छात्रो को पढाई हेतु प्रेरित करने किया संवाद

jhabua news
झाबुआ । हायर सेकेडरी स्कूलों के कक्षा 12 वी के छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा के पहले पढाई के लिए प्रेरित करने के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा संवाद कार्यक्रम 15 से 30 जनवरी के बीच आयोजित किये जायेगे।  आज थांदला के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर मा.विद्यालय थांदला में सीईओ जनपद मीना झा ने विद्यार्थियों से संवाद किया एवं उन्हें बताया कि आप अच्छे से पढाई करे एवं 12 वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाये। शासन द्वारा मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना एवं लेपटाप योजना का लाभ दिया जाएगा।

आशा कार्यकत्र्ता के लिए आवेदन की तिथि 25 जनवरी तक बढी

झाबुआ । राज्य शासन के राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की गंदी मलीन बस्तियों में शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन किया जाना है। शहरी आशा कार्यकत्र्ता का चिन्हाकन वार्ड क्रमांक 03 में 03 पद, वार्ड क्रमांक 13 में 01 पद, वार्ड 17 में 01 पद, वार्ड क्रमांक 18 में 01 पद रिक्त है। शहरी आशा कार्यकत्र्ता की चयन की योग्यता, उम्र, आवेदन इत्यादि कार्यालनीय समय में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला झाबुआ की नोटिस बोर्ड पर देखे जा सकते है एवं आवेदन 25 जनवरी 2018 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।

आनंद उत्सव वीडियों एवं फोटो प्रतियोगिता में भाग ले

झाबुआ । जिले में 14 से 28 जनवरी के बीच नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे में कैद कर वीडियों या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिए वीडियों फोटों बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियों ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद  पर अपलोड किये जा सकेगे।
वीडियों/फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (एक) 25 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार 10 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकण्ड का वीडियों एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: