मधुबनी : भांजा ने ही किया था शिक्षक मामा का अपहरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 जनवरी 2018

मधुबनी : भांजा ने ही किया था शिक्षक मामा का अपहरण

kidnapped-teacher-recoverd
अंधराठाढ़ी/मधुबनी, 15 जनवरी, अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के पस्टन गांव के शिक्षक दिगम्बर झा अपहरण काण्ड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया । अपहृत शिक्षक को मधुबनी पुलिस ने सुपौल जिला के डागमरा ओ पी के पलार  (दियारा) से बरामद कर लिया । अपहरण काण्ड में संलिप्त 11 अपराधियों को पुलिस ने दवोचा लिया है। पुलिस को अपराधियों से एक पिस्टल, गोली, आठ मोबाईल फोन और साढ़े 12 हजार रुपये नगद बरामद हुए । अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस का मास्टर माइन्ड शिक्षक श्री झा का भगिना पस्टन नवटोली निवासी  सुधीर कुमार मिश्र है । उसने लाइनर बन अपहरण काण्ड को अंजाम दिया। सुधीर मिश्र के साथ एक और पार्टनर अंधरामठ थाना क्षेंत्र के धीरेन्द्र कुमार चौधरी भी इस  साजिश रचने में शामिल है।  पुलिस ने दोनो साजिशकर्ता के साथ  सुपौल जिला के चार और लोगों को गिरप्तार किया गया है।  जिस पर पुलिस टीम त्वरित कार्रवाई शुरु की।  जानकारी के अनुसार समस्तीपुर कें गोरजा गांव से आकर अंधराठाढी के पस्टन नवटोली गांव में वास लेने वाले शिक्षक दिगम्बर झा के भगिना सुधीर झंझारपुर में  मोबाइल का दुकान चलाता था। अंधरामठ थाना धीरेन्द्र कुमार चैधरी उसका बिसिनेस पार्टनर बताया जाता है। मोवाइल दुकान घाटे में चल रहा था।  व्यवसाय को बढाने के लिए शिक्षक अपहरण की साजिश रची।   बुधवार की शाम गौड़ गाछी के पास उनका अपहरण कर लिया गया था।   घटना को अंजाम देने में सुपौल जिला के डगमारा ओपी क्षेत्र के एक अपराधी गिरोह का सहयोग लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को इस घटना में संलिप्त तीन और लोगों की तलाश है बहुत जल्द वो भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: