मधुबनी : डीएम ने किया मानव श्रृंखला एवं सरस्वती पुजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

मधुबनी : डीएम ने किया मानव श्रृंखला एवं सरस्वती पुजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक

madhubani-dm-take-meeting-for-law-and-order
मधुबनी, 19 जनवरी,  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कक्ष में मानव श्रृंखला एवं सरस्वती पुजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को 21 जनवरी को ही हर हाल में मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का नाम,पिता का नाम,गांव तथा हस्ताक्षरित प्रतिवेदन भेजने का निदेष दिया गया। उन्होंने पदाधिकारियों को निदेष दिया कि वे सभी दूध,ऐम्बुलेंस, प्रेस तथा अन्य आवष्यक वाहन को नहीं रोका जाये। उन्होने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को चिन्हित स्थानों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया। उन्होने मानव श्रृंखला में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भी निदेष दिया। सभी पदाधिकारियों को मानव श्रृंखला का व्यापक प्रचार-प्रसार पोस्टर, बैनर के माध्यम से करने का निदेष दिया गया। सभी पदाधिकारियों को रिहर्सल और ब्रिफिंग करने तथा भौगोलिक रिहर्सल सेक्टर इंचार्ज के साथ करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला में मानव श्रृंखला के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। जिसका नं0 06276-224425 है। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारियों को भी अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष बनाने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा समिया ढ़ाला, झंझारपुर के पास एवं सकरी में हाइवे कट(मधुबनी की ओर)ट्रैफिक को 21 जनवरी को मानव श्रृंखला के पूर्व रोकने का निदेष दिया गया। जिससे की ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न नहीं हो। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा सरस्वती पुजा को लेकर विधि-व्यवस्था की बैठक की गयी। जिसमें उन्होने पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने एवं लाइसेंस निर्गत करने की समीक्षा की गयी। उन्होेने सभी पुजा-पंडालों को लाईसेंस निर्गत करने का निदेष दिया। उन्होने चंदा वसूली करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सोषल मीडिया से अफवाह उड़ानेवालों पर विषेष चैकसी बरतने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संवेदनषील स्थानों पर दंडाधिकारी एवं सषस्त्र बलों को प्रतिनियुक्त करने का निदेष दिया गया। उन्होने सरस्वती पुजा तक सभी कर्मी एवं पदाधिकारियों को अवकाष नहीं देने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को प्रतिदिन खैरियत प्रतिवेदन भेजने एवं विधि-व्यवस्था भंग नहीं हो इसका ध्यान रखने का निदेष दिया। बैठक में श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक,मधुबनी,श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री ए0के0पांडेय,ए0एस0पी0,मधुबनी, सुश्री निधि रानी, ए0एस0पी0,झंझारपुर, श्री अमरनाथ झा,सिविल सर्जन,मधुबनी, श्री संजय कुमार, डीपीओ, साक्षरता, मधुबनी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: