बिहार : सड़क निर्माण के चक्कर में महादलित मुसहर समुदाय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

बिहार : सड़क निर्माण के चक्कर में महादलित मुसहर समुदाय

mahadalit-under-construction
पटना, 18 जनवरी, दीघा थाना क्षेत्र में है दीघा नहर. दीघा से एम्स तक एलिवेटर सड़क निर्माण जारी है. इसी तरह फोरलाइन सड़क भी निर्माणाधीन है.दोनों के चक्कर में महादलित मुसहर समुदाय के लोग आ गये हैं. इस ठंडक में 200 महादलित मुसहर परिवारों के समक्ष आफत आ गयी है. दीघा नहर के किनारे रहते हैं महादलित मुसहर.दीघा से एम्स तक सड़क निर्माण जारी है. इसके कारण मिट्टी भरायी जारी है. मिट्टी भराई का नतीजा है कि झोपड़ियों में मिट्टी भर जा रही है.रहना मुश्किल है.बगल में दीघा नहर हैं.आगे मिट्टी है और पीछे नहर है बीच में झोपड़ियां है. कोई 50 साल से अधिक दिनों से 200 परिवार रहते हैं. सड़क निर्माण से संभावित खतरे को भापकर महादलितों ने विस्थापन के पूर्व पुर्नवास की बात अधिकारियों तक पहुंचायी थी.मगर ध्यान नहीं दी गयी.यह तो अंहित्सात्मक कदम है जो सरकार और उनके नौकर सुनते ही नहीं है जबतक हिंसात्मक आंदोलन न हो जाये. सरकारी योजना है आवासीय भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देना. अगर जमीन न हो तो जमीन खरीदकर जमीन देनी है. यहां पर रहने वाले राजकुमार मांझी का कहना है कि आजकल सरकार खदेड़ती नहीं है मगर सरकार लाचार कर देती है कि लोग खुद ही ऊबकर जगह छोड़ दे.

कोई टिप्पणी नहीं: