मधुबनी : बाल-विवाह एव दहेज उन्मूलन के लिए डीएम का जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

मधुबनी : बाल-विवाह एव दहेज उन्मूलन के लिए डीएम का जागरूकता अभियान

mdhubani-dm-ride-for-human-chain
मधुबनी, 20 जनवरी,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी के नेतृत्व में शनिवार को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन के लिए आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से खुटौना प्रखंड के बरैल चौक से पश्चिमी कोशी नहर अतिथिगृह तक पदयात्रा निकाली गयी। फिर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में कोशी नहर स्थित अतिथिगृह,खुटौना  से साईकिल रैली खुटौना थाना तक निकाली गयी। जिसमें काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में खुटौना थाना के समीप से लौकहा तक लगभग 14 किलोमीटर तक बाईक रैली निकाली गयी। जिसमें लोगों द्वारा दहेज एवं बाल-विरोधी नारे भी लगाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा सूर्य नारायण प्रसाद उच्च विद्यालय, लौकही में आम सभा को संबोधित किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी ने सभी लोगों से 21 जनवरी को बाल-विवाह एव ंदहेज उन्मूलन अभियान के लिए आयोजित मानव श्रृंखला निर्माण में भेद-भाव को भूलाकर भाग लेने की अपील की गयी। आम सभा में काफी संख्या में महिलाओं एवं अन्य स्थानीय लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम को श्री लक्ष्मेष्वर राय, माननीय विधायक,लौकहा के द्वारा भी संबोधित किया गया एवं मानव श्रृंखला निर्माण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी। कार्यक्रम को श्री दीपक वरनवाल, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री वरूण कुमार बिहारी,प्रमुख, लौकही के द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में कमर आलम, अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास,श्री संजय कुमार, डीपीओ, साक्षरता,श्री उपेन्द्र पंडित, अनुमंडल लोक षिकायत निवारण, पदाधिकारी,फुलपरास, श्रीमती लक्ष्मी रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,लौकही समेत आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं काफी संख्या में जीविका की दीदीयां उपस्थित थी। जिला पदाधिकारी द्वारा घोघरडीहा प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित आम सभा को संबोधित किया गया। जिसमें उन्होने सभी लोगों से मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने की अपील किये। उन्होने दहेज प्रथा के बंद होने से समाज में होने वाले बदलाव को विस्तारपूर्वक बताया।

कोई टिप्पणी नहीं: