मीरवाइज, मलिक रिहा, गिलानी को नहीं मिली राहत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जनवरी 2018

मीरवाइज, मलिक रिहा, गिलानी को नहीं मिली राहत

meer-wise-malik-released
श्रीनगर 27 जनवरी, हुर्रियत कांफ्रेंस (एचसी) के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज मौलवी उमर फारूक तथा मोहम्मद यासीन मलिक को आज रिहा कर दिया लेकिन सैयद अली शाह गिलानी को राहत नहीं मिली है। सुरक्षा बलों ने घाटी में आम लोगों के मारे जाने के विरोध में यहां के ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने से रोकने के लिए कल शाम मीरवाइज को नजरबंद कर दिया था।  अधिकारियों ने मस्जिद के सभी दरवाजों को बंद कर दिये थे और किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। एचसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि मीरवाइज को अपराह्न दो बजे रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि मीरवाइज के घर के बाहर तैनात सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस को जवानों को हटा लिया गया है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को गिरफ्तार किए गए और केंद्रीय कारागार में बंद मलिक को भी आज जमानत मिल गई। जेल से रिहा होने के बाद मलिक हाल ही में शोपिया में सुरक्षा बलों की गोलीबारी में घायल हुई एक लड़की को देखने के लिए एस के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस गए। सुरक्षा बलों ने गिलानी को अभी भी नजरबंद कर रखा है। हैदरपोरा में स्थित उनके घर के बाहर सुरक्षा बलों तथा राज्य पुलिस के जवान तैनात हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: