मधुबनी : मानव श्रृंखला की तैयारी के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 6 जनवरी 2018

मधुबनी : मानव श्रृंखला की तैयारी के लिए बैठक

meeting-for-human-chain
अंधराठाढी/मधुबनी (मो आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड परिसर स्थित टीपीसी भवन में शनिवार को शिक्षकों, टोला सेवक, तालिमी मरकज, साक्षरता कर्मियों, स्वयंसेवको, प्रेरको और सहायक प्रेरकों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाशिकारी आलोक कुमार शर्मा ने की। बाल विवाह पर रोक एवं दहेज मुक्त विवाह को प्रोत्साहित करने बाबत 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी बैठक का प्रमुख मुद्दा था। बैठक में अधिकारियों ने इस मुद्दे की गंभीरता, सरकार की कोशिश एवं बेहतर समाज निर्माण में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। बैठक में अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र झा, प्रमुख शुभेश्वर यादव, उपप्रमुख मोतिउर्रह्मान सहित सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मानव निर्माण श्रृंखला की सफलता को लेकर सभी पहलुओं पर बारीकी से बिचार विमर्श किया गया।  बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने कहा इस अभियान में सभी अधिकारी, कर्मी, आशा, सेविकाएं, शिक्षक, शिक्षकाएं, टोला सेवक, साक्षरता कर्मी, स्कूली बच्चे व ग्रामीण शामिल होंगे। उन्होंने इसके सफल आयोजन के लिए सभी से भी मदद की अपील की। बैठक के बाद पूरे अंधराठाढ़ी में कर्मियों के द्वारा बाल विवाह और दहेज विरोध का नारा लगाते हुए पद यात्रा किया गया। इस मौके पर अधिकारियों के साथ लोगों ने मानव श्रृंखला बनाने का अभ्यास भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: