मधुबनी : इंद्रधनुष अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

मधुबनी : इंद्रधनुष अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक

mishan-indra-dhanush-mdhubani
मधुबनी 5, जनवरी : सघन मिषन इंद्रधनुष अभियान के जिला टास्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में  सिविल सर्जन  मधुबनी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस.  मधुबनी, ए.सी.एम.ओ., सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एस.आ.सी., यूनिसेफ, एस.आर.टी.सी, यूनिसेफ, एस.एम.सी. प्रमोद कुमार झा  एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी शत-प्रतिषत चिन्हित आई0एम0आई0 सत्रों के लिए सर्वे पंजी तथा ड्युलिस्ट की तैयारी करने का निदेष दिया गया। उन्होने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आंगनवाड़ी सेविकाओं की मदद से सर्वे तथा ड्युलिस्ट की तैयारी करवाने को सुनिष्चित करने को कहा। सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी,सभी आषा कार्यकत्र्ता का सभी प्रकार की लंबित बकाया प्रोत्साहन राषि का भुगतान 10 दिनों के अंदर करने का निदेष दिया गया। तथा जिला पदाधिकारी द्वारा यह भी निदेष दिया गया कि जब तक शत-प्रतिषत आषा और आंगनवाड़ी सेविका को प्रोत्साहन राषि का भुगतान नहीं हो जाता है, तब तक सभी हेल्थ मैनेजर,बीसीएम एवं एकाउंटेंट के वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि अगर निदेष के बावजूद किसी का भुगतान होता है, तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। शत-प्रतिषत सत्रों के लिए प्रभावी पर्यवेक्षक की नियुक्ति प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे तथा उसकी एक प्रति मोबाईल नं0 सहित जिला पदाधिकारी को भी उपलब्ध कराने का निदेष दिया। लौकही प्रखंड के लेखापाल विवके राम के विरूद्ध आवष्यक जांच कर संचिका उपस्थापित करने का निदेष डीपीएम/डीएएम को दिया गया। पंडौल के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को पूर्व से कार्यरत सक्षम कर्मी को ही कार्यक्रम का प्रभार देने का निदेष दिया गया। जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को सघन मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम का पर्यवेक्षण कर ओडीसी. एप्प के माध्य से रिपोर्ट करने का निदेष दिया गया। यूनिसेफ/डब्ल्यूएचओ/केयर को सभी स्तर पर सहयोग करने का निदेष दिया गया। सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक तथा बीसीएम को आईएमआई के लिए प्रखंड स्तर से लेकर सत्र स्तरीय मोबलाईजेषन गतिविधि को करने का निदेष दिया गया।  घोघरडीहा के बीसीएम तथा खुटौना के बीसीएम को चेतावनी दी गयी कि वे अपने कार्य को सुचारू रूप से संपादित करें अन्यथा सेवा समाप्त कर दी जायेगी। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला मुख्यालय में सघन मिषन इंद्रधनुष कार्यक्रम की निगरानी हेतु एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निदेष जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: