सृजन घोटाला से जुड़ा नया मामला उजागर, प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2018

सृजन घोटाला से जुड़ा नया मामला उजागर, प्राथमिकी दर्ज

new-fir-in-srijan
भागलपुर 09 जनवरी, बिहार के चर्चित भागलपुर सृजन घोटाले से जुड़े एक और मामले के उजागर होने के बाद इसे लेकर कोतवाली थाने में आज एक प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी।  आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बिहपुर प्रखंड में इंदिरा आवास योजना के लिए भागलपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में 21 जुलाई 2008 को एक सरकारी खाता खोला गया था और इस खाते में नौ अलग-अलग चेकों के जरिए करीब ढ़ाई करोड़ रुपये जमा हुए। बाद में उक्त राशि बैंक की मिलीभगत से सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खाते में स्थानांतरित कर दी गयी।  सूत्रों ने बताया कि सृजन घोटाले के सामने आने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बिहपुर प्रखंड के सभी सरकारी खातों की जांच कराये जाने के दौरान यह मामला उजागर हुआ है। इस सिलसिले में बिहपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आज बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्कालीन एवं वर्तमान प्रबंधक और सृजन के पदधारकों के विरुद्ध एक प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। इसके साथ ही करीब 1300 करोड़ रुपये राशि के सृजन घोटाले के मामले में अब तक दर्ज कुल प्राथमिकी की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है। वहीं विभिन्न सरकारी विभागों, बैकों और सृजन के कई आरोपी अभी भी जेल में हैं तो कुछ जमानत पर बाहर हैं। इस मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो अभी भी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: