बिहार : 2013 की पी.आर.टी. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी पुनः परीक्षा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 20 जनवरी 2018

बिहार : 2013 की पी.आर.टी. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नहीं देनी होगी पुनः परीक्षा,

  • डी.एस.डब्ल्यू. ने दिलाया भरोसा, छात्र संघ चुनाव को लेकर ए.आई.एस.एफ. का कैम्पेन जारी

prt-qualified-wont-reappear
पटना:- 2013 की पी.आर.टी. परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा नहीं देनी होगी इस बात का भरोसा ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल को पटना विष्व विद्यालय के डी.एस.डब्ल्यू प्रो॰ एन.के. झा ने दिलाया। डी.एस.डब्ल्यू प्रो. झा ने कहा कि 2013 की परीक्षा पी.आर.टी. परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को सिर्फ इंटरव्यू देना होगा। डी.एस.डब्ल्यू ने दी। ने कहा कि 25 फरवरी से परीक्षा फार्म भरना शुरू कर दिया जाएगा। और शीघ्र ही विस्तृत जानकारी बेब साइट पर डाल दी जाएगी। जिसके बाद ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को छात्र हित में निर्णय के लिए धन्यवाद किया है।  गौरतलब है कि पिछले दिनों ए.आई.एस.एफ. प्रतिनिधिमंडल इस मसले को लेकर कुलपति एवं डी.एस.डब्ल्यू से मिला था। वहीं ए.आई.एस.एफ. ने छात्र संघ चुनाव को लेकर आज पटना काॅलेज, वाणिज्य काॅलेज, दरभंगा हाउस में सघन कैम्पेन चलाया। इस दरम्यान ए.आई.एस.एफ. के नेताओं ने आगमी 17 फरवरी को बड़ी तादाद में वोट देने एवं सही प्रत्याषियों के चयन की अपील छात्रों से की। छात्र नेताओं ने नये बनने वाले छात्र संघ को छात्रों के मर्म, पीड़ा के साथ जुड़ने एवं संघर्षकारी बनाने का आह्वान करते हुए आगामी 3 फरवरी को काॅलेज के नोटिस बोर्ड पर पहुंच अपना नाम खोजने की अपील की । इस दौरान ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, जिला सह सचिव विकास कुमार, पीयू अध्यक्ष राकेष प्रसाद, पीयू सह सचिव बब्लूराज, मीर सैफ अली, अभिषेक कुमार, सरिता सारस्वत, मनीष कुमार मोदस्सिर एवं सईद मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: