63 वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों में रोप स्किपिंग में दिल्ली का दबदबा कायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

63 वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों में रोप स्किपिंग में दिल्ली का दबदबा कायम

  • रोप स्किपिंग खिलाडी बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव अवश्य बढ़ायेंगे : प्रो.अरुण भगत


rope-skeeing-delhi
नई दिल्ली। त्यागराज स्टेडियम में चल रहे 63 वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों में रोप स्किपिंग (रस्सी कूद) स्पर्धा के  फ्री स्टाईल मुकाबलों में दिल्ली के अंडर -17 बालक बालिका वर्ग और अंडर -19 बालक बालिका वर्ग में दिल्ली के बच्चों ने इस वर्ष भी अपना दबदबा कायम रखते हुए लगभग सभी स्वर्ण पदक जीत लिए हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में दिल्ली विश्वविधायल पत्रकारिता विभाग परामर्श समिति के सदस्य एवं माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्विधालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार भगत ने बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार भगत ने कहा कि गांव से निकली यह रस्सी कूद खेल आज इतना आधुनिक रूप लेगा इसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। भारत में इस खेल को बढ़ावा देने के लिए रोप स्किपिंग फेडरेशन का काम बहुत अच्छा और सार्थक है। आज रस्सी कूद खेल बना है वैसे हमेशा से रस्सी कूदना सेहत और सेटमिना बढ़ाने में सहायक और उपयोगी होता है। आज इस खेल को देखकर लगा की इस खेल के माध्यम से हमारे भारत देश के यह खिलाडी बच्चे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव अवश्य बढ़ायेंगे ऐसी मेरी आशा है। इस मौके पर अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के डिप्टी कमिशनर (खेल) वाई.पी. सिंह ने विजेता बच्चों को मैडल प्रदान करते हुए अपनी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है की केंद्रीय विद्यालय खेलों में अपना नाम रोशन कर रहा है और इसके लिए हमारे कोच और स्टाफ और बच्चों का यह श्रेय जाता है। हम आभारी हैं रोप स्किपिंग को बढ़ावा देने में योगदान दे रही फडरेशन के जो यह खेल बहुत लोकप्रिय होता जा रहा है।  इस मौके पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा, मीडिया सलाहकार एवं स्किप -एन -फिट इंडिया के महासचिव अशोक कुमार निर्भय,सुभानपुर डी पी एस वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष हरिओम त्यागी,केंद्रीय विधयालय संगठन के सहायक एजुकेशन ऑफिसर (खेल)एच एस कुशवाह,खेल संयोजक सुधाकर दुबे,रोप स्किपिंग फेडरेशन के तकनीकी प्रशिक्षक विवेक सोनी,खेल प्रभारी देवेश मांडोतिया,कोच हरीश कुमार सैनी,रामकुमार शर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं: