न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने जज विवाद सुलझाने के लिए बैठक की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 जनवरी 2018

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा ने जज विवाद सुलझाने के लिए बैठक की

sc-crisis-second-meeting-between-cji-four-judges
नयी दिल्ली, 18 जनवरी, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने आज उन चार वरिष्ठ न्यायाधीशों से मुलाकात करके विवाद समाप्त करने की कोशिश की, जिन्होंने गत शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करके शीर्ष अदालत की कथित प्रशासनिक खामियों की ओर इशारा किया था। सूत्रों ने आज यहां बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर अंगुली उठाने वाले चारों न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति जस्ती चेलामेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ के साथ करीब आधे घंटे तक बैठक की, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि यह विवाद सुलझ पाया या नहीं। बैठक में न्यायमूर्ति ए. के. सीकरी, न्यायमूर्ति एन. वी. रमन्ना, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित भी मौजूद रहे।  गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश के बाद के वरिष्ठतम चार न्यायाधीशों ने 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करके सीजेआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि शीर्ष अदालत का प्रशासन ठीक ढंग से नहीं चल रहा है। ‘जज विवाद’ को सुलझाने की कोशिशें कई दिनों से लगातार जारी हैं। एटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल से लेकर भारतीय विधिज्ञ परिषद, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे तक इस आंतरिक कलह को सुलझाने की कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन कुछ खास परिणाम सामने नहीं आये थे।  कल भी यही कहा जा रहा था कि मुख्य न्यायाधीश बैठक करेंगे, लेकिन जस्ती चेलमेश्वर के छुट्टी पर होने के कारण बैठक नहीं हो सकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: