सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 जनवरी 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 09 जनवरी

महिलाओं एवं युवतियों के बनवाए जायेंगे ’’पिंक ड्राइविंग लाइसेंस’’

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। महिलाओं हेतु सुरक्षित वाहन चालन की महत्ता के देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, परिवहन विभाग के साथ मिलाकर, सम्पूर्ण प्रदेष के ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ चलाया जा रहा है। सामान्यतः आर.टी.ओ. विभाग से लाईसेंस बनवाने में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। अतः जिला स्तर पर ’’ड्रायविंग लाईसेंस ड्राईव’’ कैम्प आयोजित कियें जाना हैं। इन षिविरों में केम्प स्थल पर ही महिलाओं का पंजीयन कर आॅफ लाईन फार्म भरवाया जायेगा एवं उनसे आवष्यक दस्तावेज जैसे- दो पासपोर्ट साईज की फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति एवं जन्म का विधि मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र (10वीं की अंक सूची) आदि महिलाओं से प्राप्त कर कार्यालय में उनको परिवहन विभाग की वेबसाईट पर आॅन लाईन किया जायेगा। इसके बाद एक प्रपत्र प्राप्त होगा जिसमें महिला का उसको लाईसेंस के लिए किस दिन आर.टी.ओ. आॅफिस में उपस्थित होना है की तिथि दी जायेगी। संबंधित महिला को परिवहन विभाग द्वारा दूरभाष द्वारा सूचना दी जायेगी एवं तदानुसार महिला परिवहन विभाग के कार्यालय में जाकर वहां की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करेगी इसके पष्चात महिलाओं को उनका लर्निंग ’’पिंक ड्रायविंग लाईसेंस’’ प्राप्त होगा। इस हेतु महिलाएं एवं युवतियां यथाषीघ्र अपना आवेदन कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी जिला सीहोर न्यू कम्पोजिट भवन कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक 146-147 जिला सीहोर में जमा करा सकती है तथा अधिक जानकारी के लिए श्री सुदामा प्रसाद (कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी) मो.न. 8224007086 एवं     श्री सुरेष पांचाल (परामर्षदाता महिला सषक्तिकरण) मो.न. 9993183931 सें संपर्क करें। 

पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति हेतु प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न

sehore news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली पैरालीगल वालेन्टियर्स स्कीम अनुसार जिला सीहोर तहसील आष्टा, नसरूल्लागंज बुदनी एवं इछावर नवीन पैरालीगल वालेंटिर्यस की नियुक्ति हेतु  आज माननीय जिला न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषन में पैरालीगल वालेंटियर्स की प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम  आयोजन संपन्न हुआ। माननीय अध्यक्ष महोदय/जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री ऋषभ कुमार सिंघई ने माॅ सरस्वती के चित्र में माला अर्पण कर एवं दीप प्रज्जवलित करके प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ कार्यक्रम में कु0 अनीता बाजपेयी प्रथम अपर जिला न्यायाधीष, श्री नवीन कुमार शर्मा द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष, श्री ए.के.सिंह तृतीय अपर जिला न्यायाधीष श्रीमती सुनीता गोयल एवं श्रीमती ज्योत्सना आर्य, कु0 मीता पवार, श्री तनवीर खान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणीा, ट्रेनी जज एवं डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर उपस्थित थे। प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीष सीहोर ने अपने उद्बोधन में बताया गया कि पैरालीगल वालेन्टियर्स जनपद पंचायत, पुलिस थाने में बैठक किस प्रकार कार्य करेगे। उन्होंने पैरालीगल वालेन्टिर को योजना के उद्देष्य एवं पैरालीगल वालेंटियर्स की भूमिका तथा संविधान का अनुच्छेद 39 ए विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 एवं नालसा के विनयम के बारे में पैरालीगल वालेन्टियर को संविधान का आधारभूत ढाॅंचा उद्देषिका, राज्य के नीति निर्देषक तत्व के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। डाॅ आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया गया कि तहसील सीहोर, आष्टा, नसरूल्लागंज, बुधनी, इछावर में पैरालीगल वालेंटियर्स के रूप में कार्य करने के लिए पैरालीगल वालेटिंयर्स को उनके कार्यों एवं कर्तव्यों के बारे में बताया गया एवं पैरालीगल वालेंटियर्स को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रषिक्षण संबंधी बारीकी से समझाया गया कि कैसे पैरालीगल वालेेंटिर्यस समाज में काम करता है और समाज के जन सामान्य एवं पीड़ित व्यक्ति को कानूनी सलाह देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण केन्द्र जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0 सेंटर सीहोर लाकर उनकी कानूनी मदद प्रदान की जा सके। पैरालीगल वालेन्टियर्स की 09 से 13.जनवरी, 2018 तक प्रतिदिन प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए0डी0आर0सेन्टर भवन में किया जायेगा। अंत में प्रथम चरण की टेªनिंग ओरियेटेंषन कोर्स प्रषिक्षण कार्यक्रम का समापन, जिला विधिक सेवा अधिकारी डाॅ0 श्रीमती आरती शुक्ला पाण्डेय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: