सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 जनवरी 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जनवरी

निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन गंज क्षेत्र में संपन्न

sehore map
शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आउटरीच स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज सीहोर नगर के गंज क्षेत्र में किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.आर. अहिरवार ने किया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित महिला चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी सेवाएं दी। सीएमएचओ ने बताया कि सीहोर शहरी क्षेत्र के अलग-अलग बस्तियों में 11 कैम्प आयोजित कर हितग्राहियों का उपचार एवं परीक्षण दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। ज्ञात हो कि 25 जनवरी तक पृथक-पृथक तिथियों में करीब 11 स्वास्थ्य शिविर सीहोर शहरी क्षेत्र के  विभिन्न वार्डों में किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी. आर. अहिरवार ने बताया कि आज आयोजित कैम्प में बड़ी संख्या में महिलाओं, वयोवृद्ध हितग्राहियों, युवतियों तथा बच्चों का उपचार किया गया। शिविर में सामान्य बीमारियों सहित कई गंभीर बीमारियों का परीक्षण भी किया गया वहीं शिविर स्थल पर ही दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया साथ ही लैब परीक्षण भी किया गया। शिविर में मेडिसीन विशेषज्ञ डाॅ.आर.के.वर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. नीरा श्रीवास्तव,महिला चिकित्सा अधिकारी सुनीता बरूआ, डाॅ. अमीत राजवानी, गंज क्षेत्र की एएनएम, एलएचव्ही, आशा, आशा सहयोगी ने अपनी सेवाएं दी वहीं शिविर की सफलता के लिए डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, जिला लेखा प्रबंधक श्री रमाकांत द्विवेदी, मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, लैब तकनीशियन श्री अम्बर मालवीय, अर्बन स्वास्थ्य से श्री हरिओम मेवाडा,स्टाफ नर्स कविता अमरूते, काउंसलर श्रीमती कविता राठौर, स्टाफ नर्स सीतू कुमारी ने योगदान दिया। सीहोर शहरी क्षेत्र में आयोजित अन्य शिविरोें में 11 जनवरी को गेहलोतपुरा आंगनबाडी, 12 जनवरी को तलाईया मोहल्ला कस्बा, 16 जनवरी को बड़ियाखेडी, 17 जनवरी को इन्द्रानगर, 18 जनवरी को साॅल्वेंट काॅलोनी, 19 को जमशेद नगर, 22 को मछली बाजार आंगनबाडी, 23 को दुर्गा काॅलोनी, 24 को अम्बेडकर नगर काॅलोनी तथा 25 जनवरी,2018 को यूपीएचसी गंज सीहोर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन तिथिवार किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: