सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 13 जनवरी 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जनवरी

बृजेष चैहान के सम्मान में विदाई समारोह 

sehore news
सीहोर - जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बृजेष चैहान के मध्यप्रदेष राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के सदस्य नियुक्त होने पर उनके सम्मान में बाल कल्याण समिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समिति के सदस्य रामस्वरूप साहू ने स्वागत समारोह के दौरान साढ़े तीन साल के कार्यकाल का उल्लेख करते हुऐ बताया कि पूरे जिले में बृजेष चैहान के अध्यक्ष कार्यकाल में बाल कल्याण समिति की सक्रियता से बाल संरक्षण के मामलों में जागरूकता आई है । श्री चैहान की सजगता से बच्चों के संवेदनषील मामलों को त्वरित गति से सुलझाया गया। विदाई समारोह के दौरान उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजीता पटैल ने बाल आयोग के नवनियुक्त सदस्य श्री चैहान का स्वागत करते हुऐ कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा पूर्ण सामंजस्य बाल कल्याण समिति के साथ मिलकर बच्चों के सर्वोत्म हित में कार्य किये गये है जिन्हें की भविष्य में भी जारी रखा जायेगा। इस अवसर पर बृजेष चैहान ने अपने उदबोधन में महिला सषक्तिकरण एवं आइसीपीएस स्टाफ के सकारात्मक सहयोग का आभार माना साथ ही सीहोर जिले में बाल ग्रह स्थापित करवाने हेतु आष्वासन भी दिया। विदाई समारोह के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य रामस्वरूप साहू,चन्द्रा जैन,जुगलकिषोर पटैल,अनिल सक्सैना,महिला सषक्तिकरण अधिकारी रंजीता पटैल, परमार्षदाता सुरेष पांचाल, सामाजिक कार्यकर्ता षषी राठौर,एसजेपीयू विनय दुबे,षेर सिंह ,आषीष कुमार,परिविक्षा अधिकारी दिलीप पाटिल ,अमित दुबे चन्द्रकांत भावसार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी कर्मचारी उपस्थित थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: