शिव सेना ने राजग से अलग होने का किया एलान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 24 जनवरी 2018

शिव सेना ने राजग से अलग होने का किया एलान

shiv-sena-declares-to-part-from-nda
मुंबई 23 जनवरी, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सबसे पुरानी सहयोगी शिव सेना ने आज एक बड़ा राजनीतिक एलान किया कि आगामी लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव वह अकेले लड़ेगी। शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती पर पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के आवास ‘मातोश्री’ में बैठक हुई जिसमें राजग से अलग होने का फैसला लेने के साथ ही श्री आदित्य ठाकरे को दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में शामिल किये जाने का भी निर्णय लिया गया। श्री आदित्य ठाकरे श्री उद्धव ठाकरे के पुत्र हैं। वह काफी दिनों से शिवसेना की युवा सेना की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत ने पार्टी की इस अहम बैठक के बाद कहा कि पार्टी ने राजग से जुदा होने का फैसला किया है और वह 2019 में होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। श्री राउत की इस घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के तीन दशक पुराने गठबंधन पर काले बादलों का साया मंडराने लगा।  श्री राउत ने कहा कि श्री आदित्य ठाकरे युवा हैं और महाराष्ट्र के युवाओं में उनकी छवि काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से कम से कम 25 सीटें जीतेगी और राज्य विधानसभा चुनाव में 288 सीटों में से कम से कम 125 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: