दुमका : ट्रक एवं टाटा सूमो की टक्कर में नौ की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जनवरी 2018

दुमका : ट्रक एवं टाटा सूमो की टक्कर में नौ की मौत

sumo-truck-collision-9-dead-in-dumka
दुमका 21 जनवरी, झारखंड में दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में आज सुबह दो वाहनों के बीच हुयी भीषण टक्कर में परीक्षा देने जा रहे आठ छात्र समेत नौ लोगोें की मौत हो गयी। पुलिस उपाधीक्षक रौशनी गुड़िया ने यहां बताया कि दुमका शहर के कुछ छात्र परीक्षा देने टाटा सूमो से देवघर जा रहे थे तभी दुमका-देवघर मुख्य मार्ग पर जरदाहा गांव के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक से उनका वाहन टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में सूमो पर सवार चालक और सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सुश्री गुड़िया ने बताया कि घायल छात्र को तत्काल दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मृतकों में दुमका शहर के न्यूबाबूपाड़ा की सुष्मिता दत्ता, सौरभ दत्ता, रसिकपुर के संतोष गुप्ता, नवीन गोराई, स्वास्त्कि कुमार, देवेन्द्र गोराई, कुम्हार पाड़ा के पुरूषोतम मांझी और रसिकपुर निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता के अलावा चालक अम्बिका प्रसाद तुरी शामिल हैं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: