सुशील गुप्ता ने भेजी तीन को मानहानि नोटिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 4 जनवरी 2018

सुशील गुप्ता ने भेजी तीन को मानहानि नोटिस

sushil-gupta-sent-defamation-notice-to-three
नयी दिल्ली 04 जनवरी, आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से राज्यसभा की सीट के लिए दिल्ली से घोषित उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने पैसा देकर टिकट खरीदने के आरोप लगाने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवेश वर्मा, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा और भाजपा के स्थानीय नेता हरीश खुराना को मानहानि का नोटिस भेजा है। आप ने कल दिल्ली की तीन राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी जिसे लेकर राजनीतिक क्षेत्र में काफी आलोचना हुई थी और टिकट में मोटी रकम के लेन-देन के आरोप लगाये गए थे।श्री गुप्ता ने नोटिस में पैसे से टिकट खरीदने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। आप के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने श्री गुप्ता की नोटिस पर कहा है कि वह इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने श्री गुप्ता के टिकट पर कहा था कि पार्टी को लीडर और डीलर में से किसी एक को चुनना था तो डीलर को चुन लिया गया। टिकट बंटवारे से आहत और राजघाट पर धरने पर बैठे श्री मिश्रा ने पार्टी की ओर से आप के दिवंगत कार्यकर्ता संतोष कोली की मां श्रीमती कलावती को उम्मीदवार घोषित किया है और आप विधायकों से उनके नाम के समर्थन और कल पर्चा भरने के समय उपस्थित रहने की अपील की है। श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा,“ अगर सच कहने में इनके मान की हानि होती है तो सौ बार करूंगा, मानहानि। वह मानहानि के मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं। पूरा देश जानता है ऐसे लोग राज्यसभा में कैसे जाते हैं। किसी मुकदमे से नहीं डरता। इनकी एकमात्र योग्यता है “पैसा” इनके राज्यसभा में जाने से असली मानहािन दिल्ली वालों की हुई है। सांसद वर्मा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नार्को टेस्ट की मांग करते हुए कहा था कि यदि वह इसमें 50 करोड़ रुपए में टिकट बेचने की बात को स्वीकार नहीं कर लें तो वह परिवार के साथ देश छोड़कर चले जायेंगे। श्री खुराना ने आरोप लगाया था की श्री गुप्ता को राज्यसभा भेजने के लिए 70 करोड़ रुपए में सौदा हुआ है। उनका कहना था कि वह श्री गुप्ता से अच्छी तरह परिचित हैं और मेरी जानकारी के मुताबिक टिकट का सौदा करीब 70 करोड़ रुपए में हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं: