मधुबनी : शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

मधुबनी : शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है

teacher-kidnapped
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी मिली है कि प्रखंड के नबटोली पस्टन निवासी दिगम्बर झा का बुधवार की देर शाम गौड़ गाछी के पास से अपराधियों ने अपहरण कर लिया गया। अपहृत शिक्षक के पुत्र संतोष झा और परिजनों ने बताया है कि अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रूपये की फिरौती की मांग की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची अंधराठाढ़ी पुलिस ने मौके वारदात पर जानकर मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से अपहृत शिक्षक का जूता और साइकिल बरामद किया है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिगम्बर झा, उम्र 58 वर्ष नवटोली पस्टन गांव निवासी है। बुधवार कि देर शाम वे अंधराठाढ़ी बाजार से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में गौड़ गांव गाछी के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। दिगम्बर झा प्रखंड के मंगरोना गांव स्थित शुभलाल दयावती संस्कृत सह मध्य विद्यालय के शिक्षक है। पुलिस को दिए अपने आवेदन में परिजनों ने कहा है कि इससे पहले भी 15 दिसम्बर और 5 जनवरी को अपराधियों के द्वारा उनके पुत्र संतोष झा को दूरभाष पर पैसे के लिए बार-बार धमकी दिया जा रहा था। इस बाबत उन्होंने अंधराठाढ़ी थाना में आवेदन भी दिया गया था। लेकिन अंधराठाढ़ी थाना ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। इधर इस सनसनीखेज अपरहण को सूचना मिलते ही देर रात एसपी दीपक बरनवाल और एएसपी निधी रानी अंधराठाढ़ी थाना पहूंच मामले की छानबीन शरू कर दी थी। एसपी दीपक बरनवाल ने बताया अंधराठाढ़ी थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की सघन जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: