घृणा और हिंसा फैलाने वाले आतंकवादी हैं : सिद्धारमैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जनवरी 2018

घृणा और हिंसा फैलाने वाले आतंकवादी हैं : सिद्धारमैया

those-are-terrorists-who-spread-hatred-violence--siddaramaiah
मैसुरु 11 जनवरी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी संगठन करार देने संबंधी बयान से पलटते हुए आज कहा कि वह हिन्दू आतंकवाद का उल्लेख कर रहे थे। श्री सिद्धारमैया ने मन्दाकली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “ मैंने कहा था कि भाजपा और संघ राजनीतिक लाभ के लिए हिन्दू आतंकवाद फैला रहे रहे हैं। मेरी राय में जो भी घृणा और हिंसा को भड़काने का काम करते हैं वे आतंकवादी हैं।” उन्होंने कहा, “ मैं भी एक हिन्दू हूं लेकिन इसे मैं राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल नहीं करता। मेरे हिन्दुत्व का चेहरा मानवीय है जबकि उनका हिन्दुत्व इसके विपरीत है। हमारे और भाजपा के हिन्दुत्व में यही अंतर है।” उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा “ यह दल बताये कि उसका दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान में क्या योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी बताये कि ‘मौत के घर’ की राजनीति कौन कर रहा है। दक्षिण कन्नड़ और तटीय क्षेत्र में हिंसा और अशांति के लिए कौन जिम्मेदार है। क्या यह आतंकवादी कृत्य नहीं है। ” गौरतलब है कि श्री सिद्धारमैया ने कल भाजपा और संघ को अतिवादी संगठन करार दिया था। भाजपा ने इस  पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस ही वह दल है जिसने आतंकवाद और अतिवादी तत्वों को पाला-पोसा है।

कोई टिप्पणी नहीं: