परेशान मत हो अम्मा, इलाज होगा और ठीक हो जायेगा : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 16 जनवरी 2018

परेशान मत हो अम्मा, इलाज होगा और ठीक हो जायेगा : राहुल गांधी

upset-amma-treatment-rahul
अमेठी 16 जनवरी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दरबार लगाकर एक फरियादी मां को भरोसा दिलाया कि उसके बेटे का इलाज होगा और वह ठीक हो जायेगा। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में पहली बार राहुल गांधी ने आज मुंशीगंज गेस्ट हाउस में दरबार लगाया। उन्होंने फरियादियों का दु:ख दर्द सुना और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनका काम होगा। फरियादियों की सुबह से ही लम्बी लाइन लगी थी। अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर कल यहां पहुंचे श्री गांधी ने आज यहां  मुंशीगंज गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने फरियादियों की फरियाद सुनी। इस बीच अमेठी तहसील के वार्ड नम्बर 12 के गंगागंज सखनपुर के निवासी किस्मतुल अपने जवान बेटे मोहम्मद सरवर को लेकर मुंशीगंज गेस्ट हाउस पर लेकर पहुंची।  किस्मतुल का जवान बेटा फालिज अटैक से ग्रस्त होने के चलते व्हील चेयर पर चलने को मजबूर है। वह बेटे के इलाज के लिये पैसे नहीं जुटा पा रही। उसने राहुल गांधी से बेटे का इलाज करवाने की गुहार लगायी। श्री गांधी ने उसे इलाज में मदद का भरोसा दिलाते हुये कहा, “परेशान मत हो अम्मा इसका इलाज होगा और ठीक हो जायेगा।”  कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने के लिए गेस्टहाउस में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्री गांधी सभी से बारी-बारी से मिल रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं: