विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 5 जनवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जनवरी

चालीस लाख से अधिक के निर्माण कार्यो का लोकार्पण, आमखेडा सूखा की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र
  • शिविर में पांच दर्जन से अधिक हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने शुक्रवार को नटेरन विकासखण्ड के ग्राम आमखेडा सूखा में आयोजित जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में चालीस लाख 13 हजार की लागत से पूर्ण कराए गए पांच निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री, चेक प्रदाय कर उन्हें लाभांवित किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्राम आमखेडा सूखा की पेयजल समस्या का स्थायी समाधान शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने ग्राम में नवीन हेण्ड पंप शीघ्र खनन कर जल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी को दिए। श्री मीणा ने कहा कि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के 106 गांवों को नलों से पानी प्रदाय करने हेतु विशेष कार्ययोजना पर कार्य चल रहा है जिसके तहत लगभग डेढ सौ करोड की लागत से सगड़ बांध से गांव-गांव, घर-घर तक नलों से पानी पहुंचाने का कार्य क्रियान्वित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने हर वर्ग को ध्यानगत रखते हुए योजनाओं का सूत्रपात किया है। हम जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ अवश्य लें। राज्यमंत्री ने कहा कि ग्रामवासियों की समस्याएं ग्रामों मंे ही हल हो इसके लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा सदैव नवाचार किया जा रहा है। अब लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत एक दिवस में सेवाएं देने का प्रावधान किया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि न्यूनतम पेंशन डेढ सौ रूपए से बढाकर तीन सौ रूपए कर दी गई है। वही प्रदेश के आदिवासियों को खाद्य सामग्री क्रय करने के लिए एक हजार रूपए देने का भी निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने कहा कि कच्चे मकान से पक्के मकान बनाने हेतु भी डेढ़ लाख रूपए की राशि हितग्राहियों को दी जा रही है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्ति तक निर्भय ना रहें, बल्कि उनका लाभ लेने का प्रयास करें कि अपेक्षा व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि हम अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेंजे। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्वंय जागरूक होना भी अति आवश्यक है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि अब हमें नए स्वरूप से सोचना होगा। खेती के क्षेत्र में नई विधियों को अपनाना होगा। ऐसे प्रगति कृषक जिन्होंने नवीन विधियों का उपयोग किया है वे सामान्य कृषकों की तुलना में आगे बढ गए है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अनिवार्यतः बीमा कराने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आमजन स्वंय शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की माॅनिटरिंग में अपना योगदान दे सकते है मात्र उन्हें ग्राम में क्रियान्वित योजनाओं पर नजर रखनी है एवं ग्राम स्तरीय अमले के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं समय पर दी जा रही है कि नही पर नजर रखना है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में समय पर अध्यापन कार्य शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है कि नही, बच्चों को जिन योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए वह मिल रहा है कि नही। इसी प्रकार आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं को उन्होंने रेखांकित किया। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम आमखेडासूखा में जल संकट की स्थिति से उभरने के लिए जल संचय पर विशेष बल देते हुए कहा कि हम बहते हुए पानी को बहने ना दें उसे अधिक से अधिक जमीन के भीतर जाने के प्रबंध करें। उन्होंने राजगढ़ जिले के ग्र्राम आमखेडा सूखा में जल प्रबंध के संबंध में किए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए बताया कि वर्षारूपी जल बह ना पाए इसके लिए ग्राम में खोदे गए कुओं, तालाब, खंती इत्यादि में जल भरे के प्रबंध किए गए थे। इस कारण से राजगढ का उक्त ग्राम जल संकट से निजात पा चुका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि ग्रामवासियों में रोको-टोको की भावना जागृत होना अति आवश्यक है समय पर जिन विभागों के कर्मचारियों द्वारा सेवाएं नही दी जा रही है उनकी शिकायत अवश्य वरिष्ठ अधिकारियों को करें। आमजनों की मानिटरिंग से स्थानीय व्यवस्थाओं में सुधार परलिक्षित होने लगते है। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे अपने बच्चों को हर रोज स्कूल जरूर भेेजे। जागरूकता पर बल देते हुए उन्होने कहा कि आमजन शिक्षा और स्वास्थ्य के महत्वों से अवगत हो जाए तो स्वयमेव आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहेगे। 

घोषणा
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम आमखेडा सूखा की तीन भजन मंडली क्रमशः सुन्दरकांड, कीर्तन और प्रभातफेरी भजन मंडली को दस-दस हजार रूपए की राशि वाद्य यंत्र क्रय करने हेतु अपनी विधायकनिधि से देने की घोषणा की। 

लोकार्पण
राज्यमंत्री श्री मीणा ने शिविर स्थल पर जिन पांच निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया उनमें ग्राम आमखेडा में मनरेगा एवं 14वें वित्त की राशि एक लाख पचपन हजार से बनाई गई सीसी रोड, परफारमेन्टस ग्रांट की राशि 12 लाख 85 हजार से बनाया गया ग्राम पंचायत भवन, मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत ग्राम में 14 लाख 83 हजार से बनाए गए हाट बाजार तथा ग्राम में लालाराम कोरी के घर से हाई स्कूल तक छह लाख से लागत से बनाया गया सीसी रोड एवं दिमान अहिरवार के घर से होली तरफ 14 लाख 90 हजार की लागत से पूर्ण कराया गया सीसी रोड़ शामिल है।

हितग्राही लाभांवित
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने मौके पर 63 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित करने हेतु उन्हें सामग्री एवं चेक तथा स्वीकृत पत्र प्रदाय किए है जिसमें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल की पात्रता सूची में नाम दर्ज करने, भू-अधिकार प्रमाण पत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभांवित हितग्राहियों को राशि के चेक तथा कर्मकार मण्डल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि एवं सामग्री का वितरण इसके अलावा सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसाइकिल, वैशाखी, व्हीलचेयर एवं श्रवण यंत्र इत्यादि सामग्री हितग्राहियों को प्रदाय की। 

स्टाॅलांे का निरीक्षण
राज्यमंत्री श्री मीणा ने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए स्टाॅल का मौके पर निरीक्षण किया। शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 322 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें रोगोपचार दवाईयां प्रदाय की गई है। उद्यानिकी विभाग के द्वारा कृषकों को विभागीय योजनाओं के तहत उपकरणों का वितरण कराया गया है। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों के कुल 208 आवेदन प्राप्त हुए थे जो शिकायत, मांग पत्र संबंधी थे इनमें से 164 आवेदनों का निराकरण विभागों के अधिकारियों द्वारा किया गया है शेष लंबित आवेदनों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुए जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर में जनप्रतिनिधियों के अलावा स्थानीय एसडीएम श्री मकसूद अहमद, जनपद सीईओ श्री शंकर पांसे, तहसीलदार श्री संजय जैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।  

भावांतर भुगतान योजना का जिला स्तरीय सम्मेलन आज

मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत अधिसूचित फसलों को अधिसूचित मंडियों में एक नवम्बर से तीस नवम्बर तक विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को भावांतर की राशि आरटीजीएस, एनईएफटी द्वारा बैंक खातों जमा कराए जाने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम छह जनवरी को आयोजित किया गया है। राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल मुख्यमंत्री जी के लाइव भाषण का प्रसारण टीकमगढ़ जिले से जिला स्तरीय सम्मेलनों में प्रसारण की व्यवस्था एलईडी के माध्यम से की गई है। आयोजन स्थल पर अपरान्ह एक से दोपहर दो बजे के मध्य लाइव प्रसारण प्रसारित किया जाएगा। सीधा प्रसारण क्षेत्रीय टीव्ही चैनलों पर भी देखा जा सकता है। विदिशा जिले में उक्त कार्यक्रम राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में पुरानी कृषि उपज मंडी प्रागंण में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं एवं जानकारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश प्रसारित किए है। कार्यक्रम स्थल पर योजना के तहत पंजीकृृत किसानों को भावांतर स्वीकृत राशि के प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगें

कांग्रेस की सरकार बनने पर मकोडिया बंाध का होगा निर्माण :  भार्गव

vidisha news
विदिषाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नेता शषांक भार्गव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम हिरनई, मुहाना, काफ, खेजडा पडरात, नादौर पहुॅचे। जहाॅ प्रत्येक मतदान केन्द्र पर युवा कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। ग्राम खेजडा पडरात में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री और तमाम भाजपा नेताओं को सिर्फ चुनाव के समय ही विदिषा की जनता की याद आती है। आज विदिशा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कुटीर कल्याणकारी पेंषन योजनाओं के लिए दर-दर भटकना पड रहा है। हम सारे जरूरतमंद लोगों की मदद करने के प्रयास करेंगे। क्षेत्र का किसान आज सिंचाई सुविधाओं से वंचित है, फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल रहे। समय पर फसल बीमा नहीं मिल रहा और मुख्यमंत्री उपचुनावों में व्यस्त है। वर्षो से मकोडिया बांध बनाने की मांग क्षेत्र के किसान कर रहें हैं लेकिन मध्यप्रदेष सरकार के एक मंत्री की जमीन प्रस्तावित मकोडिया बंाध के डूब क्षेत्र में आने के कारण मुख्यमंत्री विदिषा रायसेन जिले के लाखों किसानों के साथ दोयम दर्जे का भेदभाव कर रहें है। श्री भार्गव ने कहा वर्तमान सरकार के रहते मकोडिया बंाध का निर्माण संभाव नहीं है उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने पर वे इस बंाध का निर्माण करवाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम मुहाना खेजडा के किसानों, मजदूरों, युवाओं ने संकल्प यिा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में उनके मतदान केन्द्र से कांग्रेस पार्टी को ऐतिहासिक मतों से विजय बनायेंगे। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम मुहाना खेजडा के प्रताप चैकसे, प्रीतमसिंह राजपूत ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र पीतलिया, मनोज जैन, नंदकिषोर शर्मा, ठाकुरसिंह लोधी, अजय दाॅतरे, सुरेन्द्र भदौरिया, डाॅ. शैलेन्द्र कटारिया, अजय कटारे, मोहरसिंह रघुवंषी, दीवान किरार, अनुज लोधी, धन्नालाल कुषवाह, डाॅ. राजेन्द्रसिंह, डाॅ. अमित ठाकुर, संतोष गुर्जर, मनेन्द्र कटियार, वीरेन्द्र राजपूत, लालू लोधी, मनोज कुषवाह, नीलम रघुवंषी, षिवचरण शर्मा, जे.पी. खरे, राजकुमार डिडोत, नूर भाई, दीपक दुबे, संतजीव प्रजापति, दिनेष विष्वकर्मा, अमित चैहान, प्रकाष मैथिल, सुरेन्द्र लोधी, पहाडसिंह रघुवंषी, वसीम खान, गुलषन गुप्ता, रजित राय, लाखनसिंह गुर्जर, गुट्टी भैया, कमलेष पटेल, जगमोहन सोनी, चंद्रपाल रघुवंषी, महेन्द्र रघुवंषी, अषोक राजपूत सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं: