विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 जनवरी

सौंठिया गांव को ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण ने लिया गोद

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम को लेकर आज ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता आज ग्राम सुआखेडी, सौंठिया, मुरवारा, गेहॅूखेडी एवं आमखेडा पहुॅचे, जहाॅ ग्रामीणजनों को कंाग्रेस की विचारधारा से अवगत कराकर उन्हें मतदान केन्द्र स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम सौंठिया में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि 15 सालों भाजपा के शासन में म.प्र. का दलित वर्ग परेषान है म.प्र. सरकार ने अनुसूचित जाति, जनजाति की कई योजनाओं को बंद कर दिया है। और जो योजनायें चलाई जा रहीं है उनके वजट में भारी कटौती कर दी गई है। कांग्रेस की सरकार आते ही सारी योजनाएॅ फिर से सुचारू रूप से चलाई जायेंगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अजय कटारे ने कहा कि विदिषा के समीपस्थ होने के बावजूद सौंठिया गांव का समुचित विकास नहीं किया गया है। आज भी पेयजल और बिजली सौंठिया गांव बडी समस्या है, आज ग्रामीणजनों की उपस्थिती में कांग्रेस पार्टी से संकल्प लेती है कि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण द्वारा सौंठिया गांव गोद लिया जाता है आज से इस गांव हर एक व्यक्ति की समस्या की लडाई कांग्रेस पार्टी मजबूती से लडेगी। ब्लाॅक कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष दीवान किरार ने कहा कि सौंठिया गांव के समुचित विकास की गारंटी अब कांग्रेस पार्टी ने ले ली है सौंठिया के आम आदमी को उसके अधिकार दिलाये जायेगें। इस कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता कालूराम मीणा, मोहरसिंह रघुवंषी, अनुज लोधी, मतीन भाई, बैजनाथसिंह यादव, बंटी सक्सैना, मलखानसिंह मीणा, वीरेन्द्र राजपूत, हरिसिंह मीणा, अभिलाष कटारे, मनोज कुषवाह, राजकुमार डिडोत, तरूण भण्डारी, षिवराज पिपरोदिया, प्रेमनारायण कुषवाह, संजीव प्रजापति, उमर पटेल, प्रहलाद यादव, जगदीष षिलावट, मनेन्द्र कटियार, दीपक दुबे, दिलीप विष्वकर्मा, छोटू राय, राकेष यादव, गोरेलाल सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहें। 

भगवान स्वरूप है माता-पिता-नपाध्यक्ष मुकेष टण्डन 

vidisha news
विदिषा-19 जनवरी 2018/हमारी संस्कृति में माता-पिता को भगवान का स्वरूप माना गया है। दूसरी ओर वास्तविकता यह है कि हम आज के समय मे अपने बुजुर्गों का सेवा-सुश्रूषा और सम्मान ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मे अपनी स्वर्गीय माँ श्रीमती इंदिरा पाण्डे की स्मृति मे हम सबने उनको श्रद्धांजलिस्वरूप पौधरौपण किया हैं। यह बड़ा अनुकरणीय कार्य है। उपर्युक्त उदगार नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने संस्था सचिव मनोज पाण्डे की स्वर्गीय माताजी श्रीमती इन्दिरा पाण्डे के जन्मदिन पर मुक्तिधाम परिसर मे आयोजित पौधरौपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण मे राशि की कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसकी एक बृहद योजना तैयार कर ली गई है, जिसे सभी शीघ्र ही मूर्तरूप मे देखेंगे। वहीं कलेक्टर अनिल सुचारी ने कहा की मुक्तिधाम एक ऐसा स्थान है, जहां सबको आना पड़ता है। चाहे कोई छोटा हो या बड़ा, यहां आकर सभी समान हो जाते हैं। ऐसे पवित्र स्थान को हम सब मिलकर हरा-भरा कर रहें है। विदिषा जैसा अति सुन्दर मुक्तिधाम कम ही स्थानों पर देखने को मिलता है। कार्यक्रम को एडीएम एचपी वर्मा, पूर्व सांसद प्रतापभानु शर्मा, समाजसेवी गोविंद देवलिया, अतुल शाह, अरविंद द्विवेदी व मनोज पाण्डे ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर फाइकस, पाम, बादाम, अशोक, सतपर्णीय आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम रविशंकर राय नपा सीएमओ सतेन्द्र धाकरे होमगार्ड के कंपनी कमांडर उमेश तिवारी, राममोहन सिन्हा, विजय चतुर्वेदी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष देवेंद्र खुराना, पार्षद दिनेश कुशवाह, सेंटमेरी कालेज के प्रभारी प्राचार्य अरविंद द्विवेदी, एन एस एस टीम सदस्य, लायंस क्लब अध्यक्ष जेएस चैहान, सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संजीव शर्मा,सीआईडी के उपेंद्र मिश्रा, भानुप्रकाश दुबे,प्रधान आरक्षक अनिल पटेरिया, जीवदया संस्थाध्यक्ष राजेश जैन प्रीत, आम आदमी पार्टी के संयोजक उमरावसिंह रघुवंशी, वेदप्रकाश शर्मा, कर्मचारी नेता अनिल शर्मा, श्रमदानी संतोष गुप्ता, राजकुमार शर्मा, विनय जैन, हितेंद्र रघुवंशी,मुन्नालाल तिवारी, मुकेश कुशवाह, सुंदर सोनी, भाजपा आईटी सेल के संयोग श्रीवास्तव, शैलेंद्र मोहड, राकेश वैद्य, मनोज कौशल, भूरा कुशवाह, रवि प्रजापति सहित बड़ी संख्या में नियमित श्रमदानी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत बेतवा के चरणतीर्थ धाम पर मछलियों को दाना खिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव मनोज पाण्डे ने किया।

उत्सव से ग्रामीणजन आनंदित हो रहे है-राज्यमंत्री श्री मीणा

vidisha news
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के मुख्य आतिथ्य में आज आनंदोत्सव का आयोजन ग्राम सतपाडा में किया गया था। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ग्रामीणों से कहा कि उत्सव किसी भी प्रकार का हो ग्रामीणजन उससे आनंदित होते है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीणजनों में आपसी समन्वयक और सौहार्द्र वातावरण और भाईचारे को बढावा दे रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने प्रतियोगिता में शामिलों को मेडल एवं प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया। ग्राम सतपाडा में आज हुए आनंदोत्सव कार्यक्रम के तहत युवाओं के मध्य बोरा दौड, महिलाओं के मध्य रस्सी खींच एवं ग्रामीणों के मध्य फाग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणजन, विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनपद सीईओ श्रीमती वंदना शर्मा मौजूद थी।

भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई में

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की संध्या को आयोजित होने वाले लोकोत्सव भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागृह में सांय साढे पांच बजे से किया गया है। जिला पंचायत सीईओ एवं कार्यक्रम के नोड्ल अधिकारी श्री दीपक आर्य ने बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा चयनित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जाएगी वही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश की उपलब्धियों, विकास यात्रा पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

मतदाता सूची का प्रकाशन

निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार जिले की पांचो विधानसभा क्रमशः विदिशा, बासौदा, कुरवाई (अजा), सिरोंज एवं शमशाबाद में निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत तैयार की गई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने बताया कि 19 जनवरी शुक्रवार को जिले की पांचो विधानसभाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।

समिति का गठन 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के तहत जिला स्तरीय समिति गठन के आदेश जारी कर दिए है। महिला सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि गठित समिति मान्यता प्राप्त शासकीय, अशासकीय संस्थाओं का निरीक्षण तीन माह में कम से कम एक बार कर बाल देखरेख संस्था का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी। समिति में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती दीप्ति खरे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री बृजेश जैन, चिकित्सा अधिकारी डाॅ निर्मला तिवारी, बाल अधिकारों, देखभाल, संरक्षण और कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत श्रीमती तरूणा सक्सेना और मानसिक तौर पर अशक्त बालकों के क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव रखने वाले श्री संजीव कुमार जैन को समिति में शामिल किया गया है। 

सफलता की कहानी : योजना से मुकेश की गाड़ी चल पड़ी

vidisha news
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने सिरांेज के मुकेश नामदेव के परिवार मेें परिवर्तन लाया है। मुकेश जहां पहले ठेकेदार के यहां सुपरवाईजरी का काम करता था। वही अब योजना तहत स्वंय का वाहन मिल जाने से रोजगार और व्यवसाय शुरू कर सका है। चर्चा के दौरान मुकेश नामदेव ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी सिरोंज में आयोजित लोक कल्याण शिविर के दौरान मिली। मुझे वाहन खरीदने हेतु योजना के तहत पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से सम्पर्क करने की सलाह शिविर के दौरान मिली। मैंने विदिशा के कार्यालय में सम्पर्क किया वहा के अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार किया गया। मुझे बैंक आॅफ इंडिया शाखा विदिशा के द्वारा छह लाख 75 हजार का ऋण स्वीकृत हुआ और मुझे दो लाख का अनुदान प्राप्त हुआ। हितग्राही मुकेश नामदेव ने बताया कि वाहन चलाने का अनुभव व लायसेंस मेरे पास पहले से था इस कारण से मैंने बोलेरा लोड़िग वाहन बैंक के माध्यम से फायनेंस कराया। मुझे कमर्शियल वाहन क्रमांक एमपी 40 जीए 0971  प्राप्त हुआ है इस वाहन से मैं हर रोज सिरोंज-लटेरी एवं अन्य दूरस्थ लोड़िंग, अनलोडिंग का कार्य कर रहा हूं। हर एक माह वाहन का पूरा खर्चा निकालने के बाद दस से 15 हजार रूपए की बचत हो रही है जिसमें से प्रतिमाह नौ हजार 740 रूपए की बैंक किश्त मेरे द्वारा जमा की जा रही है। लोडिंग वाहन के लिए व्यापारियों एवं आमजनों के द्वारा मुझसे मोबाइल नम्बर 9893712299 पर सीधा सम्पर्क किया जा रहा है। हितग्राही श्री मुकेश नामदेव ने बताया कि जहां पहले ठेकेदार की दस बातें मजबूरी में सुननी पड़ती थी वही अब मानसिक तनाव और आर्थिक विपन्नता से मुझे आजादी मिली है। अब मैं हर रोज समय पर घर पहुंच जाता हूं जिस कारण से मेरी दोनो बच्चियों के चेहरो पर अलग खुशी झलकती है। एक योजना मात्र ने पूरे परिवार की सोच विचारधारा को बदल दिया है और आर्थिक सबलता प्रदान की है।

75 महिलाओं को मौके पर लायसेंस मिले 

vidisha news
प्रदेश की महिलाओं के लिए निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाए जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा पिंक ड्रायविंग लायसेंस ड्राइव के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया था।नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के आतिथ्य में आयोजित उक्त शिविर में उन्हांेने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने आधुनिक युग में महिलाएं किसी भी प्रकार से पिछडे ना इसके लिए हर संभव प्रयास प्रदेश में किए जा रहे है। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने शिविर में शामिल महिलाओं से आग्रह करते हुए कहा कि लायसंेस प्राप्ति के उपरांत वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन अनिवार्यतः करें। जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा ने बताया कि उक्त शिविर में 120 महिला आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत किए थे जिसमें से मौके पर 75 महिला आवेदको ने कम्प्यूटरीकृत परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें ड्रायविंग लर्निग लायसेंस मौके पर अतिथियों द्वारा प्रदाय किए गए है। जिला परिवहन कार्यालय में सम्पन्न हुए पिंक ड्रायविंग लायसेंस ड्राइव शिविर में श्री कल्याण सिंह, श्री लालाराम चैधरी के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि एवं परिवहन विभाग का स्टाॅप एवं आवेदक महिला मौजूद थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: