विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 जनवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जनवरी

प्रजातंत्र का आधार मताधिकार-कलेक्टर
  • मतदाता जागरूकता क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए

vidisha-news
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को जिला मुख्यालय पर मतदाता जागरूकता कार्य करने वालो को पुरस्कृत किया गया। एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल सुचारी ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से आशातीत सफलताएं मिली है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुचारी ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोडे़ जाने का कार्य सतत क्रियान्वित है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि प्रजातंत्र का प्रमुख आधार मतदान का अधिकार है और हम इस अधिकार से वंचित ना हो के लिए जनजागरूकता संबंधी कार्यक्रम चलाया जा रहा है हमारी भी नैतिक जबावदेंही है कि हम अपने मत का प्रयोग कर स्वतंत्र स्वच्छ प्रजातंत्र के सहभागी बनें। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अब तक निर्वाचक नामावली में अपना नाम नही जुडवाया है वे अविलम्ब संबंधित बीएलओ से सम्पर्क कर अपना नाम अनिवार्य रूप से जुड़वाए।  कलेक्टर श्री सुचारी ने कार्यक्रम में मौजूद युवा मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि वे प्रजातंत्र की भावी पीढ़ी है। उन्होंने स्वंय मतदान में भाग लेने और अन्य को प्रेरित करने की अपेक्षा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा है कि शत प्रतिशत मतदान हो। जिसमें युवाओं की महती भूमिका है। कलेक्टर श्री सुचारी ने इससे पहले मतदाता दिवस पर दिलाई जाने वाली शपथ का वाचन किया जिसे अन्य सभी ने दोहराया। तदोपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के संदेश का वाचन उनके द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने प्रजातंत्र में मतदान को अति महत्वपूर्ण बताते हुए मतदान सभी मतदाताओं को करना चाहिए का आग्रह किया। पुलिस अधीक्षक श्री कपूर ने प्रजातंत्र में वोटर आईडी कार्ड के महत्व को रेखांकित किया। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने कहा कि एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाजन का नाम वोटर आईडी कार्ड में अवश्य दर्ज हो इसके लिए समय-समय पर विशेष अभियान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो के अनुरूप किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग की मंशा के अनुरूप जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के समूह में चार प्रतिशत की वृद्वि होनी चाहिए जो वर्तमान में ढाई प्रतिशत है। उन्होंने ईपिक कार्ड के लिए आॅन लाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, अन्य जगह नाम जोड़ने और पूर्व स्थल से नाम हटाने के लिए ईजात किए गए साफ्टवेयर को भी रेखांकित किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरडीएस अग्निवंशी ने वोटर आईडी कार्ड के बहुलाभकारी उपयोगो को रेखांकित करते हुए आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को स्वीप के नोड्ल अधिकारी श्री एचएन नेमा ने भी सम्बोधित किया और कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। एक जनवरी 2018 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाताओं को अतिथियों द्वारा ईपिक कार्ड प्रदाय किए गए। वही मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालो को इस दौरान पुरस्कृत भी किया गया। मतदाता जागरूकता के संदर्भ में जिले में किए गए नवाचार और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश पहुुंचाने के कार्यो को सम्पादित करने पर उन सभी को आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया है जिसमें राज्य स्तर पर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करने वाले दसवीं के छात्र आदित्य मालवीय और विनोद कुमार अहिरवार के अलावा निबंध, चित्रकला, स्लोगन प्रतियोेगिता के विजेताओं के साथ-साथ उल्लेखनीय कार्य करने वाले बीएलओ और महिला मतदाताओं में जागरूकता का संदेश फैलाने वाले महिला एवं बाल विकास  विभाग के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है।  पाॅलिटेक्निक के प्रागंण में ही संस्थान के युवाजनों द्वारा मतदाताओं के मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसे कलेक्टर सहित अन्य सभी ने देखा। उन सबकी प्रतिभा का हौंसला अफजाई करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने बुके देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों के साथ-साथ संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृृंखला बनाकर मतदान की उपयोगिता और मत देने के अधिकार को रेखांकित किया। कार्यक्रम स्थल पर एसएटीआई के संचालक श्री जेएस चैहान, पाॅलिटेक्निक के प्राचार्य श्री सोनी, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत विभिन्न विभागोें के अधिकारी, कर्मचारी एवं संस्थान के छात्रगण मौजूद थे।

शिविर में 538 मरीजो का उपचार हुआ

आयुष विभाग द्वारा गंजबासौदा में बुधवार को उपचार शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 538 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई है जिसमें आयुर्वेद के 238 और होम्योपैथिक पद्वति से 150 का इलाज किया गया। 

पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन रविवार को

पल्स पोलियो अभियान का क्रियान्वयन 28 जनवरी को जिले में किया जाएगा। अभियान के प्रति जनजागरूकता रैली का आयोजन शनिवार की दोपहर तीन बजे से किया गया है। रैली माधव उद्यान से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगी। 

कृषि स्थाई समिति की बैठक सात को

जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति की बैठक सात फरवरी को आयोजित की गई है यह बैठक शासकीय संजय निकुंज बेतवा नर्सरी विदिशा में दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। 

उपस्थिति के निर्देश

26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को उपस्थित होने के निर्देश प्रसारित किए गए है। इसी प्रकार आमजनों से अपील की गई है कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रातः नौ बजे झंडावंदन के समय अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। 

वृद्वजनों के बीच आनंद का उत्सव 

आनंदोत्सव कार्यक्रम का आयोजन जिले में चहुंओर किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज जिला मुख्यालय पर स्थित श्री हरिवृद्वाश्रम में चेम्बर आफ कामर्स के द्वारा आयोजित आनंदोत्सव में शामिल हुए। यहां व्यापारी संस्थान द्वारा बुजुर्गो को चादर भेंट किए गए।  इस अवसर पर वृद्वजनों ने भक्तिपूर्ण भजनों से भाव विभोर किया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि क्या कारण थे कि आप सबको यहां आना पड़ा। जीवन सदैव आनंद की खान है। हम कही भी रहकर अपने आपको और आसपास के वातावरण को आनंदित कर सकते है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय और चेम्बर आफ कामर्स के प्रतिनिधि मौजूद थे। 

राज्यमंत्री श्री मीणा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे

विदिशा जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी लेंगे। 

भारत पर्व का आयोजन आज 

26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक के सभागृह में सायं छह बजे से किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर एवं अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी करेंगे।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सर्पदंश के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि ग्राम बम्होरी की कुमारी रक्षा की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के कारण मृतिका के पिता श्री मोहन सिंह पाल को आरबीसी के प्रावधानों के तहत चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

समर्थन मूल्य से कम दामों में फसल बैंचने को मजबूर है किसान - शषांक भार्गव

vidisha news
विदिशाः मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत 31वे दिन ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी गुलाबगंज के कार्यकर्ता एवं कांग्रेस नेता मंगलबार को ग्राम कांकरखेडी, बरखेडा, घाटखेडी, रोडा, करैया, सथियाखेडी पहुॅचे जहाॅ पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान कर युवा कार्यकर्ताओं को मतदान केन्द्र स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्राम बरखेडा में कांग्रेस नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव ने कहा कि प्रदेष सरकार की अव्यवस्थाओं के चलते किसान बदहाली की स्थिति में है। किसानों को उनकी उपज के सही दाम भी नहीं मिल पा रहें है बीज खरीदने के समय जिंसो के भाव आसमान छूते हैं लेकिन फसल आने पर किसान को समर्थन मूल्य से कम भाव पर अपनी उपज बैंचने को मजबूर है। मोदी-षिवराज सरकार की आयात-निर्यात नीति के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है और फसलों के वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे है। इन भाजपा सरकारों को बदलने से ही किसान भाईयों का भविष्य खुषहाल हो सकता है। कांग्रेस नेता पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्र की जनता से  5 फरवरी को विधुत मण्डल के खिलाफ विदिषा में होने वाले प्रदर्षन में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान गुफरान महाराज, रामस्वरूप शर्मा, दषरथसिंह दांगी, मोहरसिंह रघुवंषी, वीरेन्द्रसिंह राजपूत, धन्नालाल कुषवाह, अनुज लोधी, दीवान किरार, शैलेन्द्र दांगी, राम दांगी, सुषील दांगी, नूर भाई, सतेन्द्र पवार, षिवचरण शर्मा, उपराव कुषवाह, मलखानसिंह, अभिषेक शर्मा, संजीव प्रजापति, जसवीर किरार, जगदीष दांगी, मनोज कुषवाह, शैतानसिंह दांगी, छोटू राय, दीपक दुबे, जितेन्द्र रघुवंषी, राजकुमार डिडोत, राजाराम दांगी, शंकरसिंह तोमर, निरंजनसिंह दांगी, सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाया

vidisha news
प्रेरणा संवाद कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से रू-ब-रू होकर उनका मनोबल बढाया है। श्री सुचारी ने बच्चों से कहा कि वे जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति की ओर बढ़ें। किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो कभी भी हताश ना हो। समस्या की जानकारी गुरूजन और अपने घर के वरिष्ठजनों को अवश्य बताएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने बच्चों को प्रेरणादायी संक्षिप्त अनुभवों को सांझा किया। उन्होंने कहा कि लगन से अपने मुकाम को हासिल किया जा सकता हैै। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने शिक्षा के प्रति बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या ना आएं। इसके लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है वही ऐसे विद्यार्थी जिनके द्वारा 75 प्रतिशत से अधिक अंक बारहवीं में लाए जाते है तो उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु समुचित फीस शासन द्वारा वहन की जाएगी। कलेक्टर श्री सुचारी ने बच्चों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य समेत अन्य गुरूजन एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

भू-अधिकार पत्रों का वितरण

ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र में आज भू-अधिकार प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। स्थानीय एसडीएम श्री मनोज वर्मा ने बताया कि आबादी वाले क्षेत्रों में हितग्राहियों को आवास निर्माण हेतु भू-अधिकार प्रमाण पत्रों को वितरण किया गया उनमें ग्राम कोलुआजागीर में 45, यूसूफगंज मंे पांच, गंभीरिया में सात, जोतपुर में 15 हितग्राहियों को प्रदाय किए गए है। आयोजन स्थलों पर जिला पंचायत सदस्य श्री कैलाश रघुवंशी तथा श्री प्रताप रघुवंशी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: