विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 जनवरी 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 जनवरी

राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित हुए

vidisha news
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) वन राज्य मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने विदिशा जिला मुख्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। इसके पश्चात् प्रगति के प्रतीक गुब्बारो को मुक्त आकाश में छोड़ा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने विदिशा के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित समारोह में खुली जीप मे परेड़ का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर भी साथ मौजूद थे। समारोह में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना, शौर्या दल, एनसीसी, स्काउट और गाइड दल ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारो के बीच हर्ष फायर किया गया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। शैक्षणिक संस्थाओं के विद्याार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर अंदर किला के द्वारा ‘‘हम हिन्द के वीर सिपाही.........’’, एमएलबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के द्वारा ‘‘देश हमारा प्यारा प्यारा........’’, बलभद्र हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा शिक्षा हमारा मौलिक अधिकार, साकेत शिशु रंजन के द्वारा ‘‘अलग अनूठा अनूपम प्यारा अपना मध्यप्रदेश...........,’’ वात्सल्य सीनियर हायर सेकेण्डरी स्कूल के द्वारा ‘‘एक ही अल्फाज वंदे मातरम््...........,’’ तथा सेन्टमेरी के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘रंग दे बसंती....’’, देशभक्ति गीत की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इससे पहले आयोजन स्थल पर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित झांकियां विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम के उपरांत उत्कृृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों एवं सांस्कृृतिक और झांकियों की प्रस्तुतियों में स्थान हासिल करने वालो को सम्मानित किया। पुलिस परेड ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुए उक्त गरिमामय कार्यक्रम में विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागांें के अधिकारी, कर्मचारी और विद्यार्थी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। 

मध्यान्ह भोजन में शामिल
राज्यमंत्री श्री मीणा गणतंत्र दिवस के पावन पर विदिशा नगर के टीलाखेडी में स्थित माध्यमिक शाला में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने छात्रा अभिलाषा यादव के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरन सिंह दांगी, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधिगण और कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय, समेत अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी छात्राओं के साथ भोजन किया। 

स्वतंत्रता सेनानी से सौजन्य भेंट

vidisha news
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीरशरण शर्मा के निज निवास पर पहुंचकर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सौजन्य भेंट की और उनका शाल, श्रीफल से स्वागत किया। ज्ञातव्य हो कि विगत कुछ दिनों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा अस्वस्थ होने के कारण जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में शामिल नही होने पर कलेक्टर स्वंय उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे। स्वतंत्रता सेनानी श्री शर्मा के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए कलेक्टर श्री सुचारी ने स्वास्थ्यवर्धक बने रहे कि कामनाएं की। इस अवसर पर एसडीएम श्री रविशंकर राय और श्री गोविन्द देवलिया भी मौजूद थे।

अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनीत कपूर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत ने ध्वजारोहण किया।

कोई टिप्पणी नहीं: