शौचमुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना को प्राथमिकता : सुशील कुमार मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

शौचमुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय की स्थापना को प्राथमिकता : सुशील कुमार मोदी

villege-to-be-promoted-sushil-modi
पटना 22 जनवरी, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि खुले में शौच से मुक्त पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना को प्राथमिकता दी जाएगी। श्री मोदी ने यहां टी. के. घोष एकेडमी के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर कहा कि राज्य में उन पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थापित करने को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पूरी तरह से खुले में शौच से मुक्त हो गये हैं। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की प्रगति का उल्लेख करते हुये कहा कि वर्ष 2005 में जहां नौवीं कक्षा में केवल 1.63 लाख लड़कियों का नामांकन था वहीं अब उनकी संख्या करीब छह गुना बढ़ कर 7.13 लाख हो गई है। मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उत्क्रमित करने के लिए जमीन की कमी को देखते हुए एक से डेढ़ एकड़ की अनिवार्यता को संशोधित कर पौने एकड़ कर दिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं से जुड़ी सरकार की तमाम योजनाओं जैसे साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान बैंक खातों में डीबीटी के जरिए किया जा रहा है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मेधावृत्ति की राशि का भुगतान संबंधित विभागों की जगह अब शिक्षा विभाग के जरिए किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से सभी तरह की योजनाओं के लाभुकों को भुगतान उनके बैंक खातों को आधार से जोड़ कर किया जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि राज्य में सभी तरह की राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के लाभुकों की संख्या 3.6 करोड़ हैं जिनके बैंक खातों को आधार से जोड़ने की समय सीमा को बढ़ा कर 31 मार्च तक कर दिया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: