किसानों को गेहूं, धान पर 200 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्त : शिवराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 12 फ़रवरी 2018

किसानों को गेहूं, धान पर 200 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्त : शिवराज

200-rupees-for-farmer-shivraj
भोपाल, 12 फरवरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां के जम्बूरी मैदान में आयोजित किसान सम्मेलन में ऐलान किया है कि सरकार किसानों को गेहूं के समर्थन मूल्य में अतिरिक्त 200 रुपये प्रति कुंटल देगी।  चौहान ने कहा है, "पिछले साल समर्थन मूल्य कम होने के कारण किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पाया। इसलिए हमने फैसला किया है कि 'मुख्यमंत्री उत्पादकता प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत गेहूं और धान पर किसान भाइयों को 200 रुपये प्रति कुंटल अतिरिक्ति दिया जाएगा।" चौहान ने प्रदेश भर से पहुंचे किसानों से भावांतर योजना के संबंध में राय पूछी और कहा, "किसानों की मंशा है, इसलिए भावांतर भुगतान योजना जारी रखी जाएगी। इस योजना में रबी फसल और प्याज को भी शामिल किया जाएगा।" चौहान ने कहा, "जो डिफाल्टर किसान हैं और किसी कारण से ऋण का भुगतान नहीं कर पाए हैं, उन्हें भी शून्य प्रतिशत ब्याज पर कर्ज मिल सके, इसके लिए हम मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना ला रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "मौसम विपरीत हो सकता है। परिस्थितियां विकट हो सकती हैं। किन्तु चिंता करने की जरूरत नहीं है। राहत राशि और फसल बीमा योजना की राशि जोड़ कर किसानों के नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "प्रदेश में एक हजार 'कस्टम प्रोसेसिंग और सर्विस सेंटर' खोले जाएंगे, जो सिर्फ किसानों के बेटे-बेटियों के लिए होंगे। भारत भर में मंडियों में फसलों की कीमत 'टिकर' के माध्यम से राज्य की 150 मंडियों में दिखाई जाएगी।"

कोई टिप्पणी नहीं: