मधुबनी : आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 11 फ़रवरी 2018

मधुबनी : आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

aap-worker-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 11 फ़रवरी, आज दिनांक 11 फरवरी दिन रविवार को आम आदमी पार्टी का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय आरo केo मैरेज गार्डेन (सुभाष चौक, मधुबनी) में आयोजित हुआ। समेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने किया एवं संचालन ललित राज यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रवक्ता अभयानंद झा शामिल हुए। सम्मेलन में जिले भर से कार्यकर्तागण शामिल हुए। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आम आदमी पार्टी का निर्माण ही आम जनमानस को हो रही परेशानी के समाधान के लिए हुआ है। सत्ता शासन अहंकार के वजह से जनता मालिक के आवाज को अनसुना ना कर दे इसलिए आम आदमी पार्टी की जरूरत है। जरूरत है जनता के बीच जाने की। पार्टी जिला के 399 पंचायत का भ्रमण करेगी एवं हर पंचायत में कार्यकारिणी बनाई जाएगी। पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक भ्रष्टाचार अपना पैर पसार रहा है। अफसर बेलगाम है और भ्रष्टाचार चरम पर है। ऐसे में जरूरत है कि आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग से पूरी ताकत से इस भ्रष्ट शासन व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन करे। सम्मेलन में सभी प्रखंड अध्यक्षों ने अपने प्रखंड में पार्टी के गतिविधि के बारे में जानकारी दी। नगर अध्यक्ष फणीन्द्र झा ने कहा की शहर के हर वार्ड में पूर्ण कार्यकारिणी बनाई जाएगी। कार्यक्रम के अगले दौर में सभी नवनिर्वाचित दायित्वधारी को मनोनयन पत्र दिया गया। जिसमें कार्यक्रम में इनके अलावे निम्न कार्यकर्ता उपस्थित थे। जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय आजाद, जिला अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयप्रकाश पाल, जिला सचिव भोगेन्द्र साह, जिला उपाध्यक्ष एहतेशाम अहमद, गणेश महतो एवं गणपति चौधरी। मधुबनी नगर के सचिव दयाशंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष धीरज भगत। जयनगर के प्रखंड अध्यक्ष संतोष चौधरी, प्रखंड सचिव अमित महतो आदि।

कोई टिप्पणी नहीं: